फोटो गैलरी

Hindi News सब जोनल नक्सली कमाण्डर गिरफ्तार

सब जोनल नक्सली कमाण्डर गिरफ्तार

राजपुर-बघैला थानों पर हमले का मुख्य अभियुक्त, रोहतास, भोजपुर और बक्सर का सब जोनल कमाण्डर राजेश शर्मा उर्फ तुफान उर्फ त्रिवेणी को जिले में गठित टास्क फोर्स ने गुरुवार को करगहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार...

 सब जोनल नक्सली कमाण्डर गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजपुर-बघैला थानों पर हमले का मुख्य अभियुक्त, रोहतास, भोजपुर और बक्सर का सब जोनल कमाण्डर राजेश शर्मा उर्फ तुफान उर्फ त्रिवेणी को जिले में गठित टास्क फोर्स ने गुरुवार को करगहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली वहां सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदारों से पूर्व निर्धारित समय पर लेवी लेने पहुंचा था।ड्ढr ड्ढr दो ट्रेनों का इंजन फेल, हंगामाड्ढr नरकटियागंज (नि.सं.)। स्थानीय जंक्शन पर आते-आते गुरुवार को दो ट्रेनों का इंजन फेल हो गया। इस दौरान नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बाद में दूसरे ट्रेन एवं मालगाड़ी का इंजन जोड़ कर इन गाड़ियों को आगे के लिए रवाना किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी म. कामिल खां ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया इंजन का फेल होना तकनीकी खराबी है। किसी तरह उसे नरकटियागंज लाया गया।ड्ढr ड्ढr गोपालगंज की हथुआ पंचायत समिति की बैठक में मारपीटड्ढr हथुआ (गोपालगंज)(सं.सू.)। हथुआ पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को विकलांग भवन में चल रही थी कि आपूर्ति विभाग में व्याप्त धांधली के मुद्दे पर जमकर हंगामा शुरू हुआ और बात इतनी बिगड़ी कि दो गुटों में मारपीट हो गयी। इसमें हथुआ के एमओ अरविंद कुमार वर्मा का सर फट गया वहीं मुखिया महफूा अंसारी समेत तीन पंचायत प्रतिनिधि घायल हो गए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी।ड्ढr ड्ढr विधायक ने किया आत्मसमर्पणड्ढr सासाराम (वि.सं.)। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रामेश्वर मिश्र की अदालत में गुरुवार को बिक्रमगंज के विधायक जय कुमार सिंह ने आत्म समर्पण कर दिया। न्यायालय ने पांच-पांच हजार के दो बंध पत्र के साथ अगली तिथि पर सदेह उपस्थित रहने की शर्त पर उन्हें जमानत दे दी।ड्ढr ड्ढr करंट से दम्पति की मौतड्ढr रूपौली (पूर्णिया) (सं.सू.)। बिजली के करंट से तेलडीहा विन्द टोली में पति-पत्नी की मौत हो गयी। घटना बुधवार देर संध्या की है। हुआ यूं कि विन्द टोली के निर्मल कुमार की पत्नी अपने घर के अंदर ट्यूबवेल के पास बिजली के अर्थिग में पानी डालने गयी अचानक उसका स्पर्श तार से हो गया। उसे बचाने उसका पति वहां आया तो वह भी तार में सट गया। दोनों की वहीं मौत हो गयी।ड्ढr ड्ढr बच्ची समेत तीन झुलसेड्ढr मुजफ्फरपुर (हि.प्र.)। कुढ़नी थाना क्षेत्र के नूनफर गांव में गुरुवार को अपराह्न् अचानक लगी आग में झुलस जाने से ग्यारह माह की एक बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।ड्ढr ड्ढr बच्चू सिंह मीणा की गवाही पूरीड्ढr सीवान (सी.का.)। चर्चित प्रतापपुर कांड में पूर्णिया के एसपी बच्चू सिंह मीणा की गवाही पूरी हो गई। शुक्रवार को बचाव पक्ष जिरह करगा। अभियोजन पक्ष से अपर महाधिवक्ता रामविलास महतो, बचाव पक्ष से बंगाली सिंह तथा अभय कुमार राजन उपस्थित थे।ड्ढr ड्ढr माकपा का प्रदर्शन, जामड्ढr समस्तीपुर (स.का.)। महंगाई पर रोक, जनवितरण प्रणाली को चौकस बनाने कृषि उपजों में वायदा कारोबार पर रोक, जरूरी उपभोक्त कानून को मजबूत बनाने, जमाखोरों एवं काला बाजारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांगों को लेकर गुरुवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सीपीआई ने जुलूस निकाल सड़क जाम किया।ड्ढr ड्ढr कठलिया गांव में तनाव, जामड्ढr दुमका (का.प्र.)। एक आदिवासी की संदिग्ध मौत की गुत्थी नहीं सुलझने से मसलिया के कठलिया गांव में व्याप्त तनाव गुरुवार को और बढ़ गया। इधर, मंडल टोला और तेली टोला के सैकड़ों लोगों ने अपने बच्चों और मवेशियों के साथ दुमका जिला मुख्यालय में डेरा डाले रखा। लोग पुलिस के आला अधिकारियों के आवास के सामने धरना पर भी बैठे।ड्ढr ड्ढr एसपी समेत कई पर मुकदमाड्ढr शेरघाटी (नि.सं.)। बाराचट्टी थाना क्षेत्र के धनगाईं गांव के करीब माओवादियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान 10 अप्रैल को मारे गए उमेश मंडल नामक एक युवक के परिजन ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें