फोटो गैलरी

Hindi News मंत्री को माओवादियों की धमकी की अफवाह से सनसनी

मंत्री को माओवादियों की धमकी की अफवाह से सनसनी

लघु जल संसाधन मंत्री दिनेश प्रसाद को मोबाइल पर माओवादियों द्वारा धमकी देने के अफवाह से मीनापुर में सनसनी फैल गयी है। प्रखंड में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। लिहाजा मीनापुर में पुलिस चौकसी बढ़ा दी...

 मंत्री को माओवादियों की धमकी की अफवाह से सनसनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लघु जल संसाधन मंत्री दिनेश प्रसाद को मोबाइल पर माओवादियों द्वारा धमकी देने के अफवाह से मीनापुर में सनसनी फैल गयी है। प्रखंड में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। लिहाजा मीनापुर में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी। मीनापुर में फ्लैग मार्च किया गया। वहीं मंत्री श्री प्रसाद ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा है कि उनके मोबाइल पर इस तरह का कोई फोन नहीं आया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मीनापुर में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गयी है। उन्होंने भी मीनापुर मध्य विद्यालय के पास पुलिस को कैंप करते देखा है। श्री प्रसाद गुरुवार को मीनापुर अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर थे। आरक्षी अधीक्षक सुधांशु रांन ने ने भी इसे अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है। उधर, मीनापुर थाना अध्यक्ष मो. इस्लाम ने बताया कि यह फ्लैग मार्च लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बहाल करने के लिए किया जा रहा है। बताया गया है कि बीएमपी के 150 पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को जीरोमाईल से मीनापुर अस्पताल तक फ्लैग मार्च किया।ड्ढr ड्ढr मंत्री पर र्दुव्‍यवहार के आरोप ने तूल पकड़ाड्ढr आरा (ए.सं.)। ग्रामीण विकास मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा पर जदयू नेत्री व वार्ड पार्षद द्वारा र्दुव्‍यवहार का मामला तूल पकड़ने लगा है। मंत्री के विरूद्ध दिए गए बयान के बाद से शुक्रवार को पूर दिन खलबली मची रही। इस संबंध में जब पुष्पा कुशवाहा से लिखित शिकायत देने की बात कही गई तो पल्ला झाड़ लिया। उनका कहना है कि पूर्व में र्दुव्‍यवहार से संबंधित लिखित शिकायत एसपी को दी गई थी। इसे पार्टी में भी उठाया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी को दिये गये कागजात अब उनके पास नहीं है। बयानबाजी के अलावा कुछ भी लिखकर देने को तैयार नहीं है। वे अब वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें