फोटो गैलरी

Hindi News पालीगंज में आग से दलित बस्ती खाक

पालीगंज में आग से दलित बस्ती खाक

शनिवार दोपहर बाद लगी आग से निसरपुरा दलित बस्ती पूरी तरह तबाह हो गई। इस भीषण अगलगी में जसिया देवी (55) नामक महिला जिन्दा जल गई और एक बच्चे के जलने की आशंका जताई जा रही है। करीब 120 घरों की इस बस्ती...

 पालीगंज में आग से दलित बस्ती खाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार दोपहर बाद लगी आग से निसरपुरा दलित बस्ती पूरी तरह तबाह हो गई। इस भीषण अगलगी में जसिया देवी (55) नामक महिला जिन्दा जल गई और एक बच्चे के जलने की आशंका जताई जा रही है। करीब 120 घरों की इस बस्ती में अगलगी के बाद एक भी घर सही सलामत नहीं बचा है। सौ से अधिकघर तो पूरी तरह खाक हो गए। इसमें एक दर्जन से अधिक पशु (बकरियां व मुर्गियां) समेत घरों में जो कुछ था, स्वाहा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग गेहूं काटने वाले थ्रसर की चिंगारी से भड़की। पछिया हवा के साथ आग इतनी तेजी से बस्ती में फैली की लोगों को जान के लाले पड़ गए। देखते ही देखते आग पूरी बस्ती में फैल गई। जबतक लोग पानी का प्रबंध करते सबकुछ तबाह हो गया। हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग दलित बस्ती तक ही सिमट गयी। अन्यथा निसरपुरा गांव भी तबाह हो जाता। समाचार लिखे जाने तक भी कई घरों में आग नहीं बुझी थी। लोग बुझाने की कवायद में जुटे थे। आग करीब दो बजे दिन में लगी और दमकल पहुंचा शाम पांच बजे। इस वजह से लोग आक्रोशित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें