फोटो गैलरी

Hindi News रिटेल स्टोरों की छूट से संभला घरेलू बजट

रिटेल स्टोरों की छूट से संभला घरेलू बजट

महंगाई की मार से बचाने के लिए इन दिनों कई रिटेल स्टोर अपने मुनाफे में कमी करके डिस्काउंट के जरिए ग्राहकों को आकर्षति कर रहे है। विशाल मेगामार्ट के सीएमडी रामचंद्र अग्रवाल ने बताया कि महंगाई से निपटने...

 रिटेल स्टोरों की छूट से संभला घरेलू बजट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महंगाई की मार से बचाने के लिए इन दिनों कई रिटेल स्टोर अपने मुनाफे में कमी करके डिस्काउंट के जरिए ग्राहकों को आकर्षति कर रहे है। विशाल मेगामार्ट के सीएमडी रामचंद्र अग्रवाल ने बताया कि महंगाई से निपटने के लिए हम पहले से ही अपने स्टोर्स में बिक रहे समान पर छूट दे रहे है और अब 100वें स्टोर खोलने के उपलक्ष्य में बड़े पैमाने पर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। यह स्कीम 27 अप्रैल तक ही लागू है। हर स्कीम में 100 रुपए की कोई न कोई छूट है। उन्होंने बताया कि फूड मार्ट में 6पए की खरीदारी पर फरेच्यून सोया ऑयल सिर्फ 100 रुपए में 2 लीटर दिया जा रहा है। 100 रुपए में 8 पेट बोतल, 100 रुपए में ही दो जूस बोतल, दो जिंस खरीदने पर तीसरी सिर्फ 100 रुपए में, 55 रुपए वाले मग 100 रुपए में 4,1,4पए का डीवीडी स्पीकर खरीदने पर 100 रुपए में डीवीडी, कोई भी मोबाइल खरीदने पर 7पए का कोडेक कैमरा सिर्फ 100 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा लगभग 8 हाार रुपए के जूसर, मिक्सर, टोस्टर, स्टीम आयरन, प्रेशर कूकर की खरीद के साथ 3 हाार रुपए का माइक्रोवेव सिर्फ 100 रुपए में मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी उनके स्टोर में विशाल ब्रांड का माल 15 फीसदी है और वह अपने ब्रांड के माल पर ज्यादा छूट देते हैं। अपनी ब्रांड हिस्सेदारी बढ़ाकर 25 फीसदी करने जा रहे हैं।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें