फोटो गैलरी

Hindi News शेयर बाजारों की लगातार छठे दिन लंबी छलांग

शेयर बाजारों की लगातार छठे दिन लंबी छलांग

विश्व बाजारों में तेजी और कंपनियों के अच्छे परिणामों को देखते हुए देश के शेयर बाजारों ने आज लगातार छठे कारोबारी दिवस में अपनी उड़ान को जारी रखा। बीएसई का सेंसेक्स तेजी का एक और दुहरा शतक लगाते हुए...

 शेयर बाजारों की लगातार छठे दिन लंबी छलांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व बाजारों में तेजी और कंपनियों के अच्छे परिणामों को देखते हुए देश के शेयर बाजारों ने आज लगातार छठे कारोबारी दिवस में अपनी उड़ान को जारी रखा। बीएसई का सेंसेक्स तेजी का एक और दुहरा शतक लगाते हुए कुल 258.13 अंक बढ़कर 1673अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 78.60 अंक की बढ़त से पांच हजार अंक से ऊपर 5037 अंक पर बंद हुआ। एशिया के शेयर बाजारों ने लंबी छलांग लगाई। हांगकांग का हैंगसैंग 2.11 प्रतिशत बढ़कर 11 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। चीन का कम्पोजिट सूचकांक कारोबार के दौरान सात प्रतिशत तक उछलने के बाद समाप्ति पर 0.72 प्रतिशत ऊपर रहा। जापान का निक्केई 1.6 प्रतिशत और आस्ट्रेलिया का 3.1 प्रतिशत ऊंचे रहे। सेंसेक्स सत्र के शुरु में गुरुवार के 16481.20 अंक की तुलना में 16611.41 अंक पर मजबूत खुला और इससे पीछे मुड़कर नहीं देखा। सत्र में ऊंचे में 16778.5अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 258.13 अंक अर्थात 1.57 प्रतिशत की बढ़त से 1673अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी ऊंचे में 5053.40 तथा नीचे में 40 अंक तक गिरने के बाद कुल 78.60 अंक अर्थात 1.5प्रतिशत की बढ़त से 5037 अंक पर पहुंच गया। बीएसई के मझौली और लघु कंपनियों के सूचकांकों ने क्रमश: 146.87 तथा 221.47 अंक ऊपर रहे। सत्यम के नतीजों को देखते हुए आईटी सूचकांक 42.76 अंक नीचे आय। एफएमसीजी के शेयर में 1.53 प्रतिशत की मामूली गिरावट थी। धातु, बैंकेक्स, कैपीटल गुड्स और रियलटी बीएसई के बढ़त वाले अन्य प्रमुख सूचकांक थे। बीएसई में कुल 2772 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 74.06 प्रतिशत अर्थात 2053 में बढ़त 673 अथवा 24.28 प्रतिशत नुकसान और 46 में स्थिरता थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 23 के शेयर फायदे और सात में नुकसान रहा। सेंसेक्स के फायदे वाले शेयरों में निजी क्षेत्र की अग्रणी स्टील कंपनी 8.61 प्रतिशत अर्थात 61.60 रुपए बढ़े। इसका शेयर 721 रुपए पर खुला और ऊपर में 77पए तक चढ़ने के बाद नीचे में 716.75 रुपए तग गिरा और समाप्ति पर 776.80 रुपए पर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें