फोटो गैलरी

Hindi News अब कॉफी फेंककर किया विरोध दर्ज

अब कॉफी फेंककर किया विरोध दर्ज

भारत में वरिष्ठ मंत्री पर जूता फेंककर विरोध दर्ज कराने का हल्ला अभी थमा भी नहीं था कि जापान में एक व्यक्ित ने वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक पर विरोधस्वरूप गर्म कॉफी फेंक दी। पुलिस के हवाले से स्थानीय...

 अब कॉफी फेंककर किया विरोध दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में वरिष्ठ मंत्री पर जूता फेंककर विरोध दर्ज कराने का हल्ला अभी थमा भी नहीं था कि जापान में एक व्यक्ित ने वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक पर विरोधस्वरूप गर्म कॉफी फेंक दी। पुलिस के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्टो में गुरुवार को बताया गया कि जापान के आेकीनावा में स्थित अमेरिकी वाणिय दूतावास के काउंसिल जनरल केविन माहर पर गर्म काफी फेंक कर कहा आेकीनावा से चले जाआे। पुलिस के अनुसार आेकीनावा के उरासू शहर में वाणिय दूतावास के पास स्थित एक कॉफी की दुकान से एक 43 वर्षीय व्यक्ित ने माहर को देख कर एक कप गर्म कॉफी खरीदी और पास जाकर उन पर फेंक दी। इसके तुरंत बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने हमला करने के आरोप में इस व्यक्ित को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कॉफी से माहर को कोई चोट नहीं पंहुची है और वह सुरक्षित हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें