फोटो गैलरी

Hindi News मौत के विरोध में हंगामा, सड़क जाम

मौत के विरोध में हंगामा, सड़क जाम

एनएच 57 पर गोढ़ी चौक के समीप मंगलवार को ट्रक और टेम्पो की भिड़ंत में घायल महिला की अररिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने से आक्रोशित परिानों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान परिानों...

 मौत के विरोध में हंगामा, सड़क जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच 57 पर गोढ़ी चौक के समीप मंगलवार को ट्रक और टेम्पो की भिड़ंत में घायल महिला की अररिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने से आक्रोशित परिानों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान परिानों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक के साथ र्दुव्‍यवहार का प्रयास किया।ड्ढr ड्ढr परिानों ने चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग करते हुए अन्य लोगों के साथ अस्पताल के सामने मेन रोड पर यातायात बाधित कर दिया। जाम की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संजय पांडेय और कार्यपालक दंडाधिकारी जे के द्विवेदी ने सशस्त्र बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटाया। घटना के संबंध में बताया गया कि पीसीएल के ट्रक और टेम्पो की सीधी भिडं़त में टेम्पो पर सवार एक महिला सहित एक पुरुष घायल हो गये। घायल महिला संजीला देवी डोरिया गांव की रहने वाली थी। घायलावस्था में उसे ग्रामीणों ने अररिया अस्पताल पहुंचाया। जहां उपस्थित चिकित्सक डा. प्रेम रांन ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्स र कराने का सुझाव दिया। घायल संजीला को परिान एक्सर के लिए बाहर ले गये। एक्स-र कराने के बाद महिला की हालत बिगड़ती गयी और कुछ ही देर बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।ड्ढr इधर डा. प्रेमरांन ने बताया कि उनकी ओर से किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है। जबकि दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो और ट्रक को ग्रामीणों ने रोक रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें