फोटो गैलरी

Hindi News पंचायत स्तर पर जन अदालत लगेगी

पंचायत स्तर पर जन अदालत लगेगी

भाजपा किसान मोर्चा किसान प्रहरी अभियान के माध्यम से किसानों को पार्टी से जोड़ेगा तो चतुभरुज योजना के आधार पर गांवों में एक बेहतर माहौल बनायेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पांडेय ने मंगलवार को...

 पंचायत स्तर पर जन अदालत लगेगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा किसान मोर्चा किसान प्रहरी अभियान के माध्यम से किसानों को पार्टी से जोड़ेगा तो चतुभरुज योजना के आधार पर गांवों में एक बेहतर माहौल बनायेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पांडेय ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांवों में जातिवाद के विरुद्ध किसानवाद का अभियान चलाया जाएगा।ड्ढr ड्ढr एक मई से 15 जून तक पूर देश में पंचायत स्तर पर जन अदालत लगाई जाएगी। इस अदालत में कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को जानेंगे और उसके निदान के लिए सरकार और पार्टी के स्तर पर पहल करंगे। केन्द्र सरकार के किसान प्रेम को छलावा बताते हुए उन्होंने कहा कि ऋण माफी के मुद्दे पर केन्द्र की नीयत साफ नहीं है। वर्ष 26-२६ में ही वित्तमंत्री ने कहा था कि महाानी र्का के कारण ही किसान आत्महत्या कर रहे हैं, फिर सिर्फ बैंकों के र्का को माफ करने से उनका भला कैसे होगा। ऋण माफी के लिए दो एकड़ की सीमा को बढ़ाने की मांग करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि सिंचित और असिंचित भूमि भी इसका आधार होना चाहिए। चुनाव को देखते हुए अचानक की गई इस घोषणा के पूर्व सरकार ने होमवर्क किया होता तो इसकी विसंगतियां दूर की जा सकती थी। महंगाई के मुद्दे पर भी उन्होंने केन्द्र को विफल बताया । राज्य संगठन के काम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसानों तक सरकार की नीतियों को पहुचाने में जुटे हैं। विधायकोंे की नाराजगी से जुड़े सवालों को श्री पांडेय खुद को कार्यकर्ता बताकर टाल गये। संवाददाता सम्मेलन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र कुशवाहा के अलावा विजय कुमार सिन्हा, सुदामा पांडेय, परशुराम चतुव्रेदी और अशोक भट्ट भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें