फोटो गैलरी

Hindi News आग से दर्जनों बोझे जले

आग से दर्जनों बोझे जले

गुरुवार के दोपहर के समय दोस्तनगर में रामजी राय के खलिहान में रखे दर्जनों मकई के डंठल का बोझा जल कर राख हो गये। जबतक दमकल की गाडी पहुंचती ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।ड्ढr ड्ढr युवक जख्मीड्ढr...

 आग से दर्जनों बोझे जले
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार के दोपहर के समय दोस्तनगर में रामजी राय के खलिहान में रखे दर्जनों मकई के डंठल का बोझा जल कर राख हो गये। जबतक दमकल की गाडी पहुंचती ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।ड्ढr ड्ढr युवक जख्मीड्ढr खुसरूपुर (सं.सू.)। गेहूं दौनी करने के दौरान एक युवक जख्मी हो गया। इस संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के सुकरबेगचक गांव के रहने वाले सुजय कुमार उस समय घायल हो गया। जब वह थ्रसर में गेहूं का पुंज डाल रहा था। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।ड्ढr ड्ढr बीडीओ को निर्देशड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। एसडीओ सुनील कुमार ने अनुमंडल में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। जिसमें जो उपभोक्ताओं जिस डीलर से किरासन तेल का उठाव करता है, वहीं से एपीएल, बीपीएल समेत संपूर्ण खाद्यान्न का उठाव करंगे। ऐसा हो रहा है। तो उसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करं, ताकि डीलरों की जांच किया जा सके।ड्ढr ड्ढr मारपीट में महिला जख्मीड्ढr बाढ़ (नि.सं.)। गुरुवार को हुए मारपीट की घटना में जख्मी रखा देवी का उपचार सदर अस्पताल में किया गया।ड्ढr ड्ढr वाहन के धक्के से घायलड्ढr बाढ़ (नि.सं.)। पंडारक प्रखंड कार्यालय के निकट मारुति वाहन की ठोकर से जख्मी हुए बबलू कुमार के बयान पर सड़क हादसे की प्राथमिकी दर्ज की गई है।ड्ढr ड्ढr वाहन चेकिंगड्ढr खगौल (सं.सू.)। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से मिली आदेश के बाद पुलिस ने कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही। वाहन जांच डीआरएम चौहरा लख पर एवं अन्य जगहों पर लगायी गयी। मोटरसाइकिल वालों से हेलमेट, इंश्योरंस, ऑनर बुक नहीं रहने पर जुर्माना वसूला गया।ड्ढr ड्ढr जयंती मनीड्ढr दनियावां (सं.सू.)। प्रखंड के सरथुआ गांव स्थित पुस्तकालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर सरपंच कुंवर विजय, राजीव नयन, मंटू चन्द्रवंशी व सुभाश कुमार ने दिनकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें