फोटो गैलरी

Hindi News रंगमंच में अनूठा प्रयोग टैरस पर नाटक का मंचन

रंगमंच में अनूठा प्रयोग टैरस पर नाटक का मंचन

खुला आसमान और नीचे टैरस पर थिएटर। बहुमंजिली इमारत के सबसे ऊपर बना था मचान थिएटर। श्रीकृष्णानगर के रोड नं. 21 स्थित सावित्री सदन के टैरस पर आसपास की महिलाएं शाम से ही नाटक देखने पहुंच गयी थीं। इनमें...

 रंगमंच में अनूठा प्रयोग टैरस पर नाटक का मंचन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खुला आसमान और नीचे टैरस पर थिएटर। बहुमंजिली इमारत के सबसे ऊपर बना था मचान थिएटर। श्रीकृष्णानगर के रोड नं. 21 स्थित सावित्री सदन के टैरस पर आसपास की महिलाएं शाम से ही नाटक देखने पहुंच गयी थीं। इनमें अधिसंख्य ऐसे थे जो शायद ही कभी कालिदास रंगालय आदि जगहों पर नाटक देखने गए हों। बिल्कुल ही भारतीय परंपरा के हिसाब से नाटक का मंचन व देखने का इंतजाम। टैरस पर दरी बिछा दी गयी थी।ड्ढr ड्ढr हर आने वाला जूते-चप्पल निकालकर दरी पर बैठ रहा था। जूते रखने के लिए निवेदिता झा कागज का ठोंगा सभी आने वाले को दे रही थीं। वरिष्ठ नाटककार चतुभरुज ने दीप जलाकार इस थिएटर व नाटक का शुभारंभ किया,साथ ही इस नए प्रयोग के लिए रंगकर्मी जावेद अख्तर खां को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अन्य मोहल्लों में भी मचान थिएटर की शुरुआत होगी। जावेद अख्तर ने टैरस पर जुटे लोगों से कहा कि राजधानी के रंगमंच में यह अनूठा प्रयोग किया गया है। हालांकि विदेशों में इस तरह के टैरस थिएटर होते हैं। मुंबई में रंगकर्मी व फिल्म एक्टर राजेन्द्र गुप्ता के घर के टैरस पर भी इस तरह से नाटक मंचित होते रहे हैं। इस तरह रंगमंच बड़े-बड़े थिएटरों से निकलकर छोटे-छोटे मोहल्लों तक पहुंचेगा। परिकल्पना व निर्देशन परवेज अख्तर का रूपांतर जावेद अख्तर व छोटेलाल खत्री ने किया। आरएन मंडल का अभिनंदनड्ढr पटना (स.सू. )। बिहार तैलिक साहु सभा के प्रांतीय मुख्यालय में शनिवार को बांका के विधायक रामनारायण मंडल को कैबिनेट मंत्री में शामिल किए जाने पर अभिनंदन समारोह किया गया। श्री मंडल ने कहा कि समाज के सदस्यों के सहयोग एवं प्रेम से मंजिल तक पहुंचे हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग के साथ साहु समाज के लोगों को भी हरसंभव मदद करने की भी बात कही। इस मौके पर सभा के महामंत्री प्रो.कुमार ने कहा कि श्री मंडल के कैबिनेट में जगह मिलने से तेली समाज गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने समाज के लोगों को एकाुटता बनाए रखने के लिए कहा ताकि भविष्य में और प्रतिनिधि मिल सकें। समारोह में डा. प्रेम गुप्ता, सुषमा साहु, कृष्णा प्रसाद, ललन प्रसाद साहु, अतृप्त जवाहर, चन्देश्वर साह, नरश साव, राजनारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे। दलितों के विकास को हरसंभव कदमड्ढr पटना (हि.प्र.)। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार दलितों के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। दलितों को बैंक ऋण की सुविधा मिलेगी ताकि वे स्वावलंबी बन सकें। शनिवार को पीएमसीएच में बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर की 117 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई मजदूरों की समस्याओं को सरकार शीघ्र ही दूर करगी। कल्याण विभाग में जो भी अनियमितताएं पकड़ी जाएंगी उस पर सख्त कार्रवाई होगी। श्री मांझी ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी अनुकरणीय हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। डा.आर.आर.कनौजिया ने कहा कि दलित समाज शिक्षित और संगठित हो और वोट की कीमत को पहचाने। इस अवसर पर महादलित सेवा संस्थान के प्रदीप राउत,विधायक अरुण कुमार सिन्हा, सुधीर शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें