फोटो गैलरी

Hindi News मतदान आज,तैयारी पूरी

मतदान आज,तैयारी पूरी

बिहार विधान परिषद के लिए शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। मैदान में 82 उम्मीदवार हैं। इनमें 23 दलीय और 5निर्दलीय उम्मीदवार...

 मतदान आज,तैयारी पूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधान परिषद के लिए शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। मैदान में 82 उम्मीदवार हैं। इनमें 23 दलीय और 5निर्दलीय उम्मीदवार हैं। उन्हें चुनने के लिए 2,37,41मतदाता वोटिंग करेंगे। पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,0203 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 34,516 है। मतदान के लिए 714 भवनों में कुल 786 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। एरिया डॉमिनेन्स के लिए सैप के जवानों को पेट्रोलिंग में लगाया जाएगा। वोटरों के लिए आयोग ने छुट्टी की भी व्यवस्था की है।ड्ढr वोटिंग सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगी।ड्ढr ड्ढr पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद के आजाद गांधी , जदयू के नीरा कुमार और लोजपा के रमेश प्रसाद सिंह हैं। पीके सिन्हा लोकतांत्रिक समता दल के उम्मीदवार हैं। यह पार्टी निबंधित है लेकिन वे निर्दलीय उम्मीदवार ही माने जाएंगे। पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के अभयानंद सिन्हा, जदयू के जनार्दन प्रसाद सिंह और राजद के प्रो. नवल किशोर यादव प्रत्याशी हैं। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दिलीप चौधरी कांग्रेस पार्टी और विनोद कुमार चौधरी जदयू के उम्मीदवार हैं। दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सीपीएम के वासुदेव सिंह और भाजपा के हरिनारायण सिंह मैदान में हैं। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के दीनाकांत झा, भाजपा के वीरकेश्वर प्रसाद सिंह और राजद के सुनील कुमार सिंह मैदान में हैं। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राम कुमार सिंह और राजद की उम्मीदवार वीणा देवी हैं।ड्ढr तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के ओमेश प्रसाद सिंह,भाजपा के नरन्द्र प्रसाद सिंह, लोजपा के सुनील कुमार राय और सीपीआई के संजय कुमार सिंह उम्मीदवार हैं। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई के केदार पांडेय, कांग्रस के चंद्रमा सिंह और भाजपा के रत्नेश्वरी शर्मा उम्मीदवार हैं।ड्ढr ड्ढr मतदाता सहायता केंद्र बनाए गएड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। बिहार विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं को वोट देने के लिए मगजमारी नहीं करनी होगी। पटना नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों पर वोटरों की मदद के लिए मतदाता सहायता केन्द्र बनाए गए हैं। दूसरी ओर पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए ऑब्जर्बर नियुक्त अमिता पॉल ने रविवार को नवादा, नालंदा और पटना का दौरा कर हड़कम्प मचा दिया।ड्ढr ड्ढr उन्होंने क्षेत्रो में घूमकर बूथों पर चुनाव की तैयारी का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इधर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमार राकेश ने पटना के डीएम और पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा के प्रस्ताव पर नगरनिगम क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बूथों से संबद्ध 35 भवनों में मतदाता सहायता केन्द्र खोलने की अनुमति दे दी है। ऐसे केन्द्रों पर वोटरों को उनसे संबंधित बूथों की जानकारी दी जाएगी।ड्ढr इसके लिए वहां चुनाव कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। पटना स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए क्रमश: 121 और 80 बूथ बनाए गए हैं।ड्ढr सूत्रों के अनुसार पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की ऑब्जर्बर अमिता पॉल सुबह ही संबंधित क्षेत्रों के दौर पर निकल गयीं। उन्होंने न सिर्फ चुनाव की तैयारियां का जायजा लिया बल्कि ढीले पड़े कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से काम पर तैनात रहने की हिदायत भी दी। शिक्षक और स्नातक निवाचन क्षेत्रों के लिए आयोग ने आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को ऑब्जर्बर नियुक्त किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें