फोटो गैलरी

Hindi Newsलोक अदालत की सफलता के लिए अहं नियंत्रण में रखें: न्यायमूर्ति दवे

लोक अदालत की सफलता के लिए अहं नियंत्रण में रखें: न्यायमूर्ति दवे

समूचे देश में आज आयोजित हो रही दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एआर दवे ने कहा कि वादियों को अपने अहं को नियंत्रण में रखना चाहिए तथा मामलों के...

लोक अदालत की सफलता के लिए अहं नियंत्रण में रखें: न्यायमूर्ति दवे
एजेंसीSat, 06 Dec 2014 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

समूचे देश में आज आयोजित हो रही दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते हुए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एआर दवे ने कहा कि वादियों को अपने अहं को नियंत्रण में रखना चाहिए तथा मामलों के निपटारे में मदद के लिए बड़ा दिल रखना चाहिए।
    
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा आयोजित की जा रही लोक अदालत लाखों मामलों को निपटाने पर केंद्रित है। पिछले साल 23 नवंबर को आयोजित पहली लोक अदालत में करीब 71 लाख मामले निपटाए गए थे।
    
लोक अदालत, जो शीर्ष अदालत में भी लगेगी, का उद्घाटन करते हुए न्यायमूर्ति दवे ने कहा कि विवादों को निपटाने का यह सर्वश्रेष्ठ रास्ता है क्योंकि इसमें मुकदमा लड़ने वाले दोनों पक्ष पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुंचते हैं और उन्हें अदालत में अपने मामलों के निर्णय के लिए वर्षों इंतजार नहीं करना पड़ता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें