फोटो गैलरी

Hindi Newsबर्धमान विस्फोट का प्रमुख संदिग्ध शाहनूर गिरफ्तार

बर्धमान विस्फोट का प्रमुख संदिग्ध शाहनूर गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मदद से बर्धमान विस्फोट मामले के प्रमुख संदिग्ध एवं आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के कथित वित्त प्रबंधक शाहनूर आलम को...

बर्धमान विस्फोट का प्रमुख संदिग्ध शाहनूर गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 06 Dec 2014 12:28 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मदद से बर्धमान विस्फोट मामले के प्रमुख संदिग्ध एवं आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के कथित वित्त प्रबंधक शाहनूर आलम को असम के नलबाड़ी जिले से गिरफ्तार किया है।

टेलीफोन कॉल रिकॉर्ड और गिरफ्तार आरोपी साजिद से पूछताछ में आलम का नाम उभरने के बाद से एनआईए उसके पीछे लगी थी। एनआईए ने पिछले माह आलम की पत्नी को गिरफ्तार किया था लेकिन वह विस्फोट के बाद से फरार था। असम पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ एनआईए ने कल शाम उसे नलबाड़ी जिले के लारकुची से गिरफ्तार किया।

आलम उर्फ डॉक्टर असम के बरपेटा जिले के चटाला गांव का रहने वाला है और उस पर जेएमबी के भारतीय मॉडयूल के लिए धन का प्रबंध करने के आरोप है। एनआईए ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें