फोटो गैलरी

Hindi Newsआई कैम्प ने छीनी 60 लोगों की आंखों की रोशनी, जांच के आदेश

आई कैम्प ने छीनी 60 लोगों की आंखों की रोशनी, जांच के आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरदारसपुर के घुम्मन गांव में आयोजित नेत्र शिविर में ऑपरेशन कराने वाले 60 लोगों की आंखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना पर दुख व्यकत करते हुए इसकी जांच करने...

आई कैम्प ने छीनी 60 लोगों की आंखों की रोशनी, जांच के आदेश
एजेंसीFri, 05 Dec 2014 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरदारसपुर के घुम्मन गांव में आयोजित नेत्र शिविर में ऑपरेशन कराने वाले 60 लोगों की आंखों की रोशनी प्रभावित होने की घटना पर दुख व्यकत करते हुए इसकी जांच करने के आदेश दिये हैं।
    
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकार हरचरण बैंस ने आज यहां बताया कि बादल ने स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव बिन्नी महाजन को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने तथा घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।  
    
उन्होंने महाजन को पीडि़तों और उनके परिजनों से मुलाकात करने तथा उन्हें मुआवजे अदायगी के भी निर्देश दिये हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने इस घटना में आंखे खोने वाले पीडिम्तों को एक-एक लाख रूपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें