फोटो गैलरी

Hindi News 11 जोड़ों ने किया दहेचामुक्त विवाह

11 जोड़ों ने किया दहेचामुक्त विवाह

पटना जिला आदर्श चौरसिया सभा के तत्वावधान में रविवार को चौरसिया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विधान पार्षद गंगा प्रसाद के सरकारी आवास में आयोजित समारोह में विभिन्न जिलों से आये चौरसिया परिवार...

 11 जोड़ों ने किया दहेचामुक्त विवाह
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना जिला आदर्श चौरसिया सभा के तत्वावधान में रविवार को चौरसिया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विधान पार्षद गंगा प्रसाद के सरकारी आवास में आयोजित समारोह में विभिन्न जिलों से आये चौरसिया परिवार के ग्यारह जोड़े की दहेा मुक्त विवाह करायी गई। युवक-युवती के परिवार वालों के लिए रहने की व्यवस्था नि:शुल्क की गई थी।ड्ढr हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया व पटना समेत अन्य जिले के जोड़ों ने आदर्श सामूहिक विवाह किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। समारोह में परस्परिक प्रेम, सद्भाव, बंधुत्व की भावना देखते ही बन रही थी।ड्ढr ड्ढr सभा के अध्यक्ष पार्षद दीपक कुमार चौरसिया ने बताया कि दहेा लेने-देने की कुप्रथा और फिाूलखर्ची को राकने के उद्देश्य से आदर्श सामूहि विवाह का आयोजन कराया गया है। दोनों पक्षों को विवाह समिति की ओर से वैवाहिक सामग्री दी जाती है। जिनकी वार्षिक आय 60 हाार रुपए से कम होती है उन्हें विवाह के समय ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पांच हाार रुपए का बैंक ड्राफ्ट दिया जाता है। उन्होंने बताया कि आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समाज के मेधावी छात्रों, समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों को पुरस्कृत किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें