फोटो गैलरी

Hindi News बंगला नववर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम

बंगला नववर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम

बंगला नववर्ष के उपलक्ष्य पर रविवार को ‘सुर-ओ-छन्दों’ संगीत संस्थान ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध गायक मनोमय भट्टाचार्या ने अपनी जादुई आवाज से सबों...

 बंगला नववर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बंगला नववर्ष के उपलक्ष्य पर रविवार को ‘सुर-ओ-छन्दों’ संगीत संस्थान ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध गायक मनोमय भट्टाचार्या ने अपनी जादुई आवाज से सबों को झूमने पर मजबूर कर दिया।ड्ढr ड्ढr उन्होंने स्व. हेमंत कुमार मुखर्जी, श्यामल मित्रा एवं मन्ना डे के आधुनिक बंगला गीतों को सुनाकर पूर माहौल को संगीतमय बना दिया। सार अतिथि बंगाली वेश-भूषा में दिख रहे थे। कार्यक्रम में बच्चे-बुजुर्ग एवं महिलाएं सभी अपने अंदाज में मजा ले रहे थे। इस मौके पर कोलकाता के उभरते हुए कलाकार एस कुमार एवं श्रीमती तारा ने भी अपनी सुरीली आवाज से सबों का दिल जीत लिया।ड्ढr उन्होंने ने किशोर कुमार, लता मंगेशकर, आशा भोंसले की गीतों को पेश किया। कार्यक्रम का उद्घाटन यंत्र साधक श्यामल बनर्जी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन सुमिता सेनगुप्ता के निर्देशन में हुआ। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष अशेष चन्द्र घोष ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें