फोटो गैलरी

Hindi Newsगैर सब्सिडी वाला सिलेंडर सस्ता

गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर सस्ता

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने सोमवार को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 113 रुपये घटा दिए। साथ ही जेट ईंधन (एटीएफ) में 4.1 प्रतिशत की कटौती की गई है। इससे भविष्य में सस्ती हवाई यात्रा की...

गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर सस्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 Dec 2014 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने सोमवार को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 113 रुपये घटा दिए। साथ ही जेट ईंधन (एटीएफ) में 4.1 प्रतिशत की कटौती की गई है। इससे भविष्य में सस्ती हवाई यात्रा की उम्मीद जगी है।

इस घोषणा के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 865 रुपये से घटकर 752 रुपये होगी। अगस्त के बाद से यह लगातार पांचवीं कटौती है। इससे गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई। इसी तरह जेट ईंधन की कीमत दिल्ली में 4.1 प्रतिशत घटकर 59,943 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई। पिछले तीन साल में पहली बार कीमत 60,000 रुपये प्रति किलोलीटर से नीचे आई है।
(एजेंसी) 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें