फोटो गैलरी

Hindi Newsपेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती

पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर कम हो गई हैं। रविवार को पेट्रोल 91 पैसा और डीजल 84 पैसा सस्ता हुआ। देश की सबसे बड़ी तेल विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि...

पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 Dec 2014 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर कम हो गई हैं। रविवार को पेट्रोल 91 पैसा और डीजल 84 पैसा सस्ता हुआ। देश की सबसे बड़ी तेल विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिरने से बाजार में तेल सस्ता हुआ है। नई कीमतें रविवार मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई।

इससे पहले एक नवबंर को डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम हुई थीं। तब पेट्रोल 2.42 रुपये और डीजल 2.25 रुपये सस्ता हुआ था। अगस्त से अब तक पेट्रोल की कीमतों में सातवीं बार कटौती की गई है। नई दरें लागू होने के बाद फरीदाबाद में अब पेट्रोल 65.01 रुपये और डीजल 53.03 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, गुड़गांव में पेट्रोल 64.44 रुपये और डीजल 52.54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।  
(एजेंसी)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें