फोटो गैलरी

Hindi News विवि की कापियों के मूल्यांकन में मिली गड़बड़ी

विवि की कापियों के मूल्यांकन में मिली गड़बड़ी

विवि की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कुलपति को काफी गड़बड़ियाँ मिली है। शिक्षक आँख बंद कर मूल्यांकन कर रहे हैं। लगभग 20 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं की रेण्डम चेकिंग ने विवि के मूल्यांकन की पोल खोल...

 विवि की कापियों के मूल्यांकन में मिली गड़बड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विवि की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कुलपति को काफी गड़बड़ियाँ मिली है। शिक्षक आँख बंद कर मूल्यांकन कर रहे हैं। लगभग 20 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं की रेण्डम चेकिंग ने विवि के मूल्यांकन की पोल खोल दी। मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले कई शिक्षकों को इस काम से हटा दिया गया है। कुलपति ने एमपीएड छात्रों के अंकपत्र जलाने के मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।ड्ढr एमपीएड के छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अपने अंकपत्र जला दिए थे। मामले के संज्ञान में आने के बाद कुलपति ने इसकी जाँच के आदेश दिए। मूल्यांकन की हकीकत जानने के लिए कुलपति ने विभिन्न विषयों की 20 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं की रेण्डम चेकिंग कराई। इसमें जो तस्वीर दिखाई पड़ी उसने कुलपति की नींद उड़ा दी। मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियाँ पाई गई हैँ। शिक्षकों ने आँखें बंद कर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया है। विवि कुलपति प्रो.ए.एस.बरार ने बताया कि रण्डम चेकिंग में जिन शिक्षकों ने गलत तरीके से उत्तर पुस्तिकाएँ जाँची थीं उन सभी को हटा दिया गया है। बाकी को सही तरीके से मूल्यांकन की हिदायत दी गई है। श्री बरार ने कहा कि अगले वर्ष से 40 प्रतिशत उत्तर पुस्किाओं की रण्डम चेकिंग कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें