फोटो गैलरी

Hindi News स्टील प्रोसेसिंग यूनिट गया में लगाएगा सेल

स्टील प्रोसेसिंग यूनिट गया में लगाएगा सेल

सेल गया में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करगा। यह बेतिया और महनार के बाद सूबे की तीसरी स्टील इकाई होगी। केन्द्रीय उर्वरक, रसायन व इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को पटना में बताया कि...

 स्टील प्रोसेसिंग यूनिट गया में लगाएगा सेल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सेल गया में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करगा। यह बेतिया और महनार के बाद सूबे की तीसरी स्टील इकाई होगी। केन्द्रीय उर्वरक, रसायन व इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को पटना में बताया कि इसके अलावा समस्तीपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं व तकनीक से सुसज्जित आईटीआई भी खोला जाएगा। श्री पासवान ने राज्य सरकार से इन दोनों परियोजनाओं के लिए जमीन की मांग भी की। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें सरकार जमीन नहीं देगी तो सेल अपने बूते इन परियोजनाओं को पूरा करगा। एक सप्ताह के अंदर केन्द्रीय अधिकारियों का दल सव्रे करने आएगा और दो माह में शिलान्यास भी हो जाएगा।ड्ढr ड्ढr श्री पासवान ने रोहतास के अमझौर में बंद पड़ी फैक्ट्री को खोलने में भी नीतीश सरकार से सहयोग मांगा और कहा कि इसके लिए जमीन ट्रांसफर की छोटी सी प्रक्रिया राज्य सरकार को करनी है, इसके बाद उसे चालू करने की जिम्मेवारी केन्द्र की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार जमीन दे तो बिहार में कल कारखानों की जाल बिछाया जा सकता है।ड्ढr झारखंड में भी बोकारो स्टील जैसी तीन फैक्ट्री लगाने की योजना का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपेक्षित सहयोग दे तो ये परियोजनाएं सरजमीन पर लाई जा सकती है। इनमें हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता है।ड्ढr लोजपा प्रमुख ने बताया कि संसद में रामधाारी सिंह दिनकर और बाबू वीर कुंअर सिंह का तैल चित्र लगाने का निर्णय बिहार को गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने लोकसभाध्यक्ष से इसके लिए अनुरोध किया था और उन्होंने उनकी बात मान ली। यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण जैसा है। बिहार के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी अवसर मिला है उन्होंने कुछ न कुछ सार्थक पहल की है। संचार मंत्री रहते हुए बिहार की की विभूतियों पर डाक टिकट जारी किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें