फोटो गैलरी

Hindi News पटना विवि कर्मियों को मिलेंगी सुविधाएं

पटना विवि कर्मियों को मिलेंगी सुविधाएं

अब पटना विवि प्रशासन ने भी कर्मचारियों को विशेष सुविधा देने पर विचार करना शुरू कर दिया है। विवि प्रशासन व कर्मचारी संघ के साथ हुई वार्ता में जिन विंदुओं पर सहमति बनी है उसमें एक महत्वपूर्ण मुद्दा है...

 पटना विवि कर्मियों को मिलेंगी सुविधाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब पटना विवि प्रशासन ने भी कर्मचारियों को विशेष सुविधा देने पर विचार करना शुरू कर दिया है। विवि प्रशासन व कर्मचारी संघ के साथ हुई वार्ता में जिन विंदुओं पर सहमति बनी है उसमें एक महत्वपूर्ण मुद्दा है कर्मचारियों को सहूलियत देने का। विवि प्रशासन कर्मचारियों को अगले सत्र में वर्दी व अन्य भत्तों की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है।ड्ढr ड्ढr अभी तक जिन मामलों को लंबित रखा गया था उसको पूरा करने के लिए योजना तैयार की जा रही है। कर्मचारी संगठनों की मानें तो इसके लिए सरकार के स्तर से पहले ही सहमति मिल चुकी है। कर्मचारियों की सहूलियतों व बकाए राशि के भुगतान के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है। विवि प्रशासन इसमें से लगभग डेढ़ लाख रुपये अन्य कार्यो में खर्च कर दिए गए हैं। बाकी रुपये को खर्च करने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसको देखते हुए कर्मचारियों ने भी विवि प्रशासन को 15 मई तक का समय दिया है। इसके बाद वे आंदोलन की राह पर भी जा सकते हैं। विवि प्रशासन ने इस प्रकार की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए कर्मचारियों को को सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास शुरू किया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें