फोटो गैलरी

Hindi News मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गब्बर

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गब्बर

ब्लॉग चर्चा : मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गब्बर- कहीं वो अपनी पोल तो नहीं खोल देगा। सांभा- नहीं सरदार, डरने की बात नहीं, वो सिर्फ अपनी बात कहेगा। मैंने खुद सुना है बिग बी को टीवी पर बोलते हुए...

 मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गब्बर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉग चर्चा : मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गब्बर- कहीं वो अपनी पोल तो नहीं खोल देगा। सांभा- नहीं सरदार, डरने की बात नहीं, वो सिर्फ अपनी बात कहेगा। मैंने खुद सुना है बिग बी को टीवी पर बोलते हुए कि अब जब मन करगा तभी बात करंगे। और वो भी ब्लॉग पर। गब्बर- ऐसा लगता है बच्चन को ब्लॉग में बम मिल गया है। हा हा हा। यह काल्पनिक संवाद काफी है जताने के लिए कि कहने-सुनने के इतने सार माध्यमों और तुरंत उनकी घर-घर तक पहुंच के इस दौर में अमिताभ बच्चन को ब्लॉग ही मिला .्रुिं.ू पर लाइए तो अमिताभ बच्चन लिख कर बोलते हुए मिल जाएंगे। देश के एक बड़े साहित्यकार का बेटा ब्लॉग पर लिखते-लिखते कुछ न कुछ साहित्य ही रचेगा इसकी अभी उम्मीद नहीं है लेकिन क्या पता। आखिर कब तक बच्चन सफाई देने के लिए ब्लॉग का इस्तेमाल करंगे।ड्ढr ब्लॉग की यही सबसे बड़ी खूबी है कि वह अपनी बात कहने के लिए एक आजाद स्पेस देता है। पाबंदी रहित इस स्पेस में आप चाहे जो लिखें। अमिताभ कह रहे हैं कि मीडिया उनकी बातों को गलत ढंग से पेश कर देता है।ड्ढr ब्लॉग को लेकर दिए एक टीवी इंटरव्यू में बच्चन ने कहा कि मीडिया यह कह कर उछालता रहा है कि ऐश्वर्या मांगलिक है। उसका मंगल दोष दूर करने के लिए बच्चन परिवार मंदिरों में जा रहा है। इसके जवाब में बच्चन कहते हैं यह सब गलत है। उनका परिवार तो मंगल के बार में जानता ही नहीं है। यह एक तथ्य है जो खुद अमिताभ बच्चन ने दिया है।ड्ढr अब आप यह कयास मत लगाइए कि बाबा विश्वनाथ से लेकर तिरुपति के मंदिरों में जाने वाले आस्थावान धार्मिक शख्स को मंगल दोष या मांगलिक नहीं मालूम है। बस अब जो बच्चन कहेंगे, वही सुनिएगा।ड्ढr लेकिन ब्लॉग सिर्फ एक तरफ माध्यम नहीं है। यह कमेंट्स के जरिए प्रतिक्रियाओं की असीम संभावनाएं पैदा करता है। आप बच्चन पर सवाल दाग सकते हैं। बल्कि सुपर स्टार को चंद दिनों में इतने सार कमेंट्स मिल गए हैं कि कोई भी पुराना ब्लॉगर जल-भुन जाए। हर ब्लॉगर की अंतर्निहित तमन्ना होती है कि उसके लिखे यानी पोस्ट पर कोई टिप्पणी यानी कमेंट्स कर। अमिताभ बच्चन भी सैकड़ों कमेंट्स देखकर गद्गद हो गए हैं।ड्ढr किसी टिप्पणीकार के हवाले से लिखते हुए बिग बी कहते हैं कि इतनी टिप्पणियां आ रही हैं कि मुझे जवाब देने के लिए किसी को नौकरी पर रखना होगा या फिर मेरी उंगलियां टूट जाएंगी। वैसे यह ब्लॉग बिगअड्डा नाम के जिस वेबसाइट पर है वह बिग बी के दोस्त अनिल अंबानी की कंपनी का ही है। काफी पहले शुरू हुआ था, पर चर्चा में नहीं था। अब दोस्त की मेहरबानी से चर्चा में आ गया है। बिगअड्डा के होम पेज पर ही आपको अमिताभ बच्चन के ब्लॉग के बैनर दिख जाएंगे। किसी वेबसाइट को इससे बढ़िया ब्रांड एंबेस्डर मिलेगा भी कहां? पता नहीं कि इसके पीछे कोई डील भी है या नहीं। कुछ लोगों ने बच्चन को बधाइ्र्र दी है तो कुछ ने वाह-वाह किया है। कुछ ने उम्मीद जताई है कि भाई ऐसा न हो कि मीडिया की गलतबयानी को ठीक करने के बाद ब्लॉग ही बंद कर दो। भविष्य में भी लिखते रहना। कुछ ने यह भी कहा कि आपकी जिंदगी प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई जसों ने बनाई है तो उनका नाम बार-बार क्यों नहीं लेते। ब्लॉग ने बच्चन और उनके फैन्स के बीच टीवी और अखबार की दीवार गिरा दी है। यही इसकी ताकत है।ड्ढr अमिताभ अपने ब्लॉग के जरिए आने वाली फिल्मों के बार में भी बात करंगे। उन्होंने कहा है कि जल्दी ही फिल्म भूतनाथ के बार में बताएंगे। वाह..कही ब्लॉग पब्लिसिटी का भी हिस्सा तो नहीं बन रहा। आमिर खान ने भी तार जमीन की पहली तस्वीर अपने ब्लॉग पर ही जारी की थी। जो भी है बच्चन जी का ब्लॉगरों की उदार और विशाल दुनिया में स्वागत है। अपनी बात अपने तरीके से कहने का यह एक सशक्त माध्यम के रूप में उभर रहा है। अमिताभ का यह ब्लॉग अंग्रेजी में है। ब्लॉग पर बच्चन का पहला दिन शानदार रहा है। एक ब्लॉगर की तरफ से एक गुजारिश है कि ब्लॉग सिर्फ सफाई का ही माध्यम नहीं है, न ही बदला लेने का उपकरण।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें