फोटो गैलरी

Hindi News क्िलक होने के लिए बेकरार द वॉल

क्िलक होने के लिए बेकरार द वॉल

टीम दिल्ली पिछला मैच रविवार को टीम पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेलते हुए हारी थी। दो दिन बाद मंगलवार की सुबह फिरोशाह कोटला स्टेडियम में टीम दिल्ली का अयास सत्र था, लेकिन तोप खिलाड़ी कप्तान विरन्दर...

 क्िलक होने के लिए बेकरार द वॉल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम दिल्ली पिछला मैच रविवार को टीम पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेलते हुए हारी थी। दो दिन बाद मंगलवार की सुबह फिरोशाह कोटला स्टेडियम में टीम दिल्ली का अयास सत्र था, लेकिन तोप खिलाड़ी कप्तान विरन्दर सहवाग, गौतम गंभीर, ग्लेन मैकग्रा, मोहम्मद आसिफ आदि अयास के लिए नहीं पहुंचे। इसके विपरीत टीम बेंगलूरू सोमवार की रात अपने घर में टीम चेन्नई के खिलाफ हार के बाद मंगलवार को दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंची और शाम को सवा छह बजे उसके सभी खिलाड़ी अयास के लिए मैदान में उतर गए । सहवाग शाम को जरूर कोटला में मौजूद थे। बुधवार की रात टीम दिल्ली और टीम बेंगलूरू के बीच आईपीएल की 20-20 लीग में पहली भिड़ंत होनी है। टीम दिल्ली कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत है, लेकिन बेंगलूरू के पास आक्रामक बल्लेबाजों का अभाव है। अनिल कुंबले दिल्ली नहीं आए हैं, वह ग्रोइन और पीठ में तकलीफ से परशान हैं। टीम दिल्ली के सलाहकार पूर्व टेस्ट क्रिकेटर टी ए शेखर ने स्टार खिलाड़ियों के अयास सत्र से दूर रहने पर कहा, ‘हमने खिलाड़ियों पर छोड़ा था कि वह चाहें तो अयास के लिए आएं या आराम करना चाहें तो उनकी मर्जी। सभी पेशेवर हैं और फिर भी काफी खिलाड़ी सुबह कोटला पहुंचे थे। स्टार खिलाड़ियों के लिए यह स्विच ऑन और स्विच ऑफ करने जसा मामला है।’ टीम पंजाब से मिली हार से दिल्ली के खिलाड़ी मायूस नहीं हैं। मनोज तिवारी ने कहा, ‘हमारा टॉप आर्डर फेल हो गया था, लेकिन फिर भी हमने मैच को अंतिम ओवर तक खींचा। अगर बोर्ड पर हमार पास थोड़े रन और होते तो हम जीत सकते थे।’ ऑलराउंडर रात भाटिया ने इस हार को टीम के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा, ‘यह एक लंबी लीग है और शुरू में ही हारने से हमें अपनी गलतियों को पकड़ उन्हें दूर करने का मौका मिला है। इससे हमें आगे के लिए फायदा मिलेगा।’ भाटिया ने कहा कि उन्हें मैकग्रा जसे तेज गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करने में काफी मजा आ रहा है। बेंगलूरू के कप्तान राहुल द्रविड़ सोमवार की रात टीम चेन्नई से मिली हार से निराश भी हैं और थोड़े आशावान भी। उन्होंने कहा, ‘यह मैच हमें जीतना चाहिए था। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम समय में लडख़ड़ा गए। लेकिन इससे हमने यह पॉजिटिव लिया है कि हम बेहतर कर सकते हैं। आखिर चेन्नई की टीम इस समय चारों मैच जीत कर टॉप पर है।’ द्रविड़ के पास जॉक कैलिस, मार्क बाउचर, शिवनरायण चन्द्रपॉल, प्रवीण कुमार, विराट कोहली जहीर खान, कैमरून व्हाइट, डेल स्टेन जसे खिलाड़ी हैं। द्रविड़ ने टीम दिल्ली को अच्छी बैलेंस टीम बताते हुए कहा, ‘उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। हम हर मैच को महत्वपूर्ण मान कर चले रहे हैं। हमें सेमीफाइनल में पहुंचना है तो पूरी ताकत झोंकनी होगी। हम कल रात मैच खेलने के बाद आज सुबह तीन घंटे की हवाई यात्रा करके यहां पहुंचे हैं। यह अच्छी बात है कि मैच रात को आठ बजे से है। इतनी देर से कोटला पर कोई मैच नहीं खेला है। देखना होगा कि मौसम कैसा रहता है।’ कोटला की पिच के बार में द्रविड़ ने कहा, ‘इस समय इस पर पानी दिया जा चुका था तो पता चलना मुश्किल था कि यह कैसी दिख रही है। इस पर घास भी है, लेकिन यह हमेशा की तरह बल्लेबाजों की मददगार ही होगी।’ टीम बेंगलूरू के साथ जुड़े मार्टिन क्रो ने कहा, ‘हमार पास मैकलम, हेडन और सहवाग जसे धमाकेदार शॉट खेलने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। हमारी गेंदबाजी अच्छी है और हमें दिल्ली को उतने रनों पर रोकना होगा जितने हम बना सकते हों।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें