फोटो गैलरी

Hindi News जनसूचना अभियान का आज उद्घाटन

जनसूचना अभियान का आज उद्घाटन

सीएम मधु कोड़ा बुधवार को सिसई में पांच दिवसीय भारत निर्माण जनसूचना अभियान का उद्घाटन करंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की विशिष्ट अतिथि होंगे। चार मई को अभियान का समापन होगा। केंद्रीय...

 जनसूचना अभियान का आज उद्घाटन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएम मधु कोड़ा बुधवार को सिसई में पांच दिवसीय भारत निर्माण जनसूचना अभियान का उद्घाटन करंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की विशिष्ट अतिथि होंगे। चार मई को अभियान का समापन होगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव इसके मुख्य अतिथि होंगे। इस अभियान के लिए पत्र सूचना कार्यालय, रांची को नोडल एजेंसी बनाया गया है। प्रदर्शनी स्थल पर केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगेंगे। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है। पत्र सूचना कार्यालय, रांची के सहायक निदेशक आशीष लकड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय की ओर से प्रदर्शनी लगेगी। इसके माध्यम से फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुंचायी जायेगी। एमएमएन रिावी ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर गीत और लघु नाट्य के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण रोगार गारंटी योजना, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सूचना का अधिकार, पर्यावरण, सर्वशिक्षा अभियान, मध्याह्न् भोजन, पीएम का 15 सूत्री अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम आदि की जानकारी दी जायेगी। अभियान में योगदान देने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी, कर्मचारी वाराणसी, पटना और कानपुर से सिसई पहुंच गये हैं। संवाददाता सम्मेलन में सूर्यकांत त्रिपाठी और डॉ एमएस यादव उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें