फोटो गैलरी

Hindi Newsछठी बाजी में हारे आनंद, कार्लसन को एक अंक की बढ़त

छठी बाजी में हारे आनंद, कार्लसन को एक अंक की बढ़त

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को नॉर्वे के मौजूदा चैंपियन मैग्नस कार्लसन के हाथों शनिवार को शतरंज चैंपियनशिप की छठी बाजी में हार का सामना करना पड़ा।        आनंद...

छठी बाजी में हारे आनंद, कार्लसन को एक अंक की बढ़त
एजेंसीSun, 16 Nov 2014 10:07 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को नॉर्वे के मौजूदा चैंपियन मैग्नस कार्लसन के हाथों शनिवार को शतरंज चैंपियनशिप की छठी बाजी में हार का सामना करना पड़ा।
      
आनंद की इस हार के साथ कार्लसन ने एक अंक की बढ़त बना ली है और उनके अंक 3.5 हो गये हैं जबकि आनंद 2.5 अंक के साथ पिछड़ गये हैं। अभी मुकाबले में छह गेम और बाकी हैं। इससे पहले पहली, चौथी और पांचवीं बाजी दोनों खिलाड़ियों के बीच ड्रॉ पर छूटी थी जबकि आनंद अब तक सिर्फ तीसरी बाजी ही जीत पाये हैं। 
         
12 बाजियों के मुकाबले में जो भी खिलाड़ी पहले 6.5 अंक हासिल करेगा। वह विश्व चैंपियन बन जायेगा। मैच में कार्लसन ने आक्रामक अंदाज में मुकाबले की शुरुआत की और आखिरकार आनंद ने 38 चालों के बाद अपनी हार को स्वीकार कर लिया। मुकाबले में कार्लसन ने 26वीं चाल के बाद बड़ी गलती की थी लेकिन अनुभवी आनंद इसका कोई फायदा नहीं उठा पाये।
         
दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवीं बाजी सोमवार को होगी जिसमें कार्लसन सफेद मोहरों से खेलेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें