फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

झारखंड में तीसरे चरण में 17 विधानसभा क्षेत्रों में नौ दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई।         ...

झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
एजेंसीFri, 14 Nov 2014 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में तीसरे चरण में 17 विधानसभा क्षेत्रों में नौ दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई।  
        
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने यहां बताया कि तीसरे चरण में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, मांडू, हजारीबाग, बड़कागांव, रामगढ़, सिमरिया, (अनुसूचित जाति), धनवार, गोमियां, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (अनुसूचित जनजाति), रांची, हटिया और कांके (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिये अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई।  
       
सूत्रों ने बताया कि तीसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर को होगी। इन क्षेत्रों में 24 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। जबकि नौ दिसंबर को मतदान होगा और 23 दिसंबर को मतगणना होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें