फोटो गैलरी

Hindi News 12 इलाकों में सरकारी नल से पानी

12 इलाकों में सरकारी नल से पानी

पटना के चार नये इलाके समेत कुल 12 इलाकों में सरकारी नल से गुरुवार से पानी गिरगा। करीब 10 करोड़ की इन नयी पेयजलापूर्ति योजनाओं से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। नगर विकास एवं आवास मंत्री भोला सिंह ने...

 12 इलाकों में सरकारी नल से पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना के चार नये इलाके समेत कुल 12 इलाकों में सरकारी नल से गुरुवार से पानी गिरगा। करीब 10 करोड़ की इन नयी पेयजलापूर्ति योजनाओं से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। नगर विकास एवं आवास मंत्री भोला सिंह ने मंगलवार को सचिवालय स्थित कक्ष में ऑन-द-स्पॉट निर्णय सुनाया। उन्होंने पटना निगम के अधिकारियों को संवेदनहीन कहा और विभाग की प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि वे 12 पेयजलापूर्ति पम्पों से आपूर्ति तुरंत सुनिश्चित कराएं। इसके लिए मंगलवार को ही नगर निगम को आवश्क निर्देश जारी किया जाए।ड्ढr ड्ढr दरअसल राज्य जल पर्षद द्वारा निर्मित ये 12 पेयजलापूर्ति पम्प पांच महीने से बनकर तैयार हैं पर पटना नगर निगम उसका टेकओवर नहीं कर रहा है। जल पर्षद के अधिकारी इसके लिए नगर निगम को कई बार पत्र लिख चुके हैं। तकनीकी बहाना बनाकर नगर निगम उन 12 पम्पों के टेकओवर से अब तक बचता रहा है। जल पर्षद के प्रबंध निदेशक विश्वनाथ सिंह ने मंगलवार को मंत्री के समक्ष नगर निगम के टालू रवैये का खुलासा किया। इस पर रोष व्यक्त करते हुए मंत्री भोला सिंह ने विभाग के संयुक्त सचिव को तुरंत तलब किया और कहा कि राज्य जल पर्षद एवं पटना नगर निगम की तकनीकी झंझटों से आम नागरिकों को कोई मतलब नहीं है। पटना नगर निगम राज्य जल पर्षद के कार्य से संतुष्ट नहीं है तो शर्त के साथ पम्पों का टेक ओवर करं और गुरुवार को सभी 12 पेयजलापूर्ति योजनाओं से पानी की निकासी कर। इससे चार नये इलाके गर्दनीबाग स्थित शिवपुरी, विधायक कॉलोनी, कुर्जी और सगुना मोड़ के समीप रहने वाले निवासियों को सरकारी पम्पों से पानी मिलेगा। साथ ही दीदारगंज, मेहंदीगंज, एजी कालोनी, नूरानीबाग, चौधरी टोला, पटना सिटी स्थित सनातनी धर्मशाला, इमामबाड़ा, पीर दमरिया और न्यू पुलिस लाईन इलाके में रहने वाले लोगों को भी पानी मिलने लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें