फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्‍स में दर्ज की गई 35 अंकों की बढ़ोतरी

सेंसेक्‍स में दर्ज की गई 35 अंकों की बढ़ोतरी

खुदरा महंगाई के अक्‍टूबर में और नीचे आने पर रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती करने की बन रही उम्मीद से ब्याज के प्रति संवदेनशील बैंकिंग और रियल्टी समूह की कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली के बल पर...

सेंसेक्‍स में दर्ज की गई 35 अंकों की बढ़ोतरी
एजेंसीTue, 11 Nov 2014 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

खुदरा महंगाई के अक्‍टूबर में और नीचे आने पर रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती करने की बन रही उम्मीद से ब्याज के प्रति संवदेनशील बैंकिंग और रियल्टी समूह की कंपनियों में हुई मजबूत लिवाली के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 35.33 अंक अर्थात 0.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 27910.06 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.40 अंक अर्थात 0.22 प्रतिशत बढ़कर 8362.65 अंक पर रहे।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 37 अंक की बढ़त लेकर खुला। इसके बाद ही लिवाली के बल पर 27996.92 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीच सत्र के बाद मुनाफावसूली के दबाव में 27790.40 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 27874.73 अंक के मुकाबले 35.55 अंक चढ़कर 27910.06 अंक पर बंद हुआ।

मजबूत शुरूआत करते हुए निफ्टी भी करीब 10 अंक बढ़कर 8354.10 अंक पर खुला। बीच सत्र से पूर्व ही लिवाली के जोर पर यह 8378.70 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली से यह 8321.85 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8344.25 अंक की तुलना में 18.40 अंक बढ़कर 8562.65 अंक पर रहा।

बड़ी कंपिनयों की ही तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 72.38 अंक ऊपर 10085.65 अंक पर और स्मालकैप 27.14 अंक की बढ़ोतरी के साथ 11161.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3120 कंपनियों में शेयर में कारोबार हुआ, जिनमें से 1573 फायदे में और 1439 नुकसान में रहे जबकि 108 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें