फोटो गैलरी

Hindi Newsइंडिया का नाम भारत रखने पर विचार से कोर्ट का इंकार

इंडिया का नाम भारत रखने पर विचार से कोर्ट का इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने इंडिया का नाम भारत करने का केन्द्र को निर्देश देने हेतु दायर जनहित याचिका पर विचार करने से सोमवार को इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को इसके लिये पहले संबंधित प्राधिकारी...

इंडिया का नाम भारत रखने पर विचार से कोर्ट का इंकार
एजेंसीMon, 10 Nov 2014 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने इंडिया का नाम भारत करने का केन्द्र को निर्देश देने हेतु दायर जनहित याचिका पर विचार करने से सोमवार को इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को इसके लिये पहले संबंधित प्राधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन करना होगा।

प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति ए के सीकरी की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता निरंजन भटवाल की याचिका पर कहा कि उन्हें पहले सरकार के पास प्रतिवेदन करना होगा और इस पर कोई भी निर्णय होने की स्थिति में ही वह कोर्ट आ सकता है।

न्यायाधीशों ने कहा कि प्राधिकारियों द्वारा आपके प्रतिवेदन पर जवाब मिलने या जवाब नहीं मिलने के बाद ही आप (भटवल) हमारे पास आ सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी क्योंकि याचिकाकर्ता ने इसे वापस ले लिया। कोर्ट ने उसे सरकार द्वारा उसके प्रतिवेदन पर प्रतिकूल फैसला लेने की स्थिति में फिर से नई याचिका दायर करने की छूट भी प्रदान कर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें