फोटो गैलरी

Hindi Newsआसमान से छलांग लगाकर महिला ने मनाया 100वां जन्मदिन

आसमान से छलांग लगाकर महिला ने मनाया 100वां जन्मदिन

अपने 90वें जन्मदिवस पर स्काईडाइव करने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए न्यूयार्क की निवासी एलीनोर कनिंघम ने अपने 100वें जन्मदिन पर आसमान से छलांग...

आसमान से छलांग लगाकर महिला ने मनाया 100वां जन्मदिन
एजेंसीMon, 10 Nov 2014 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने 90वें जन्मदिवस पर स्काईडाइव करने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए न्यूयार्क की निवासी एलीनोर कनिंघम ने अपने 100वें जन्मदिन पर आसमान से छलांग (स्काई डाइव) लगाई।

अपने 100वें जन्मदिन की इस छलांग से पहले कनिंघम ने अपने परिवार की सात माह की एक बच्ची को चूमा। यह छलांग उन्होंने शनिवार को गांजम-वूर्ट में सरटोगा स्काईडाइविंग से लगाई। यह उनकी तीसरी छलांग थी। 90 साल की उम्र में भी उन्होंने छलांग लगाई थी।

कनिंघम अपनी पोती के साथ मध्य न्यूयार्क की स्कोहायरे में रहती हैं। उनके डॉक्टर ने स्काई डाइविंग के इस अभियान पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य उन्हें उनकी मर्जी की चीजें करने की इजाजत देता है। सरटोगा स्काईडाइविंग के डीन मैक्डॉनल्ड का कहना है कि कनिंघम अब तक उनके यहां से छलांग लगाने वाली सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें