फोटो गैलरी

Hindi News मुंसिफ नियुक्ित के लिए कट ऑफ डेट बदला

मुंसिफ नियुक्ित के लिए कट ऑफ डेट बदला

मुंसिफ पद पर नियुक्ित के लिए अधिकतम उम्र का कट ऑफ डेट अब 31.3.03 होगा। अब इसके लिए आवेदन 15 मई तक दिये जा सकते हैं। झारखंड हाइकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। जेपीएससी ने इस पद...

 मुंसिफ नियुक्ित के लिए कट ऑफ डेट बदला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंसिफ पद पर नियुक्ित के लिए अधिकतम उम्र का कट ऑफ डेट अब 31.3.03 होगा। अब इसके लिए आवेदन 15 मई तक दिये जा सकते हैं। झारखंड हाइकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। जेपीएससी ने इस पद पर नियुक्ित के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें अधिकतम उम्र सीमा के लिए कट ऑफ डेट 31.1. 08 निर्धारित किया गया था। इसे संजीव कुमार सहाय एवं अन्य लोगों ने हाइकोर्ट में चुनौती दी थी। प्रार्थियों का कहना था कि कट ऑफ डेट का निर्धारण गलत है, क्योंकि वर्ष 2000 के बाद मुंसिफ पद पर नियुक्ित नहीं की गयी है और न ही इसके लिए विज्ञापन ही निकाला गया। कट ऑफ डेट 2008 किये जाने से कई उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जायेंगे। इस कारण कट ऑफ डेट 31.1. 2002 करना चाहिए। 30 अप्रैल को मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस एमवाइ इकबाल और जस्टिस डीके सिन्हा की बेंच ने जेपीएससी द्वारा निर्धारित 31.1. 08 के कट ऑफ डेट को उचित नहीं माना और इसे 31.3. 03 कर दिया। साथ ही आवेदन देने की अंतिम तिथि जो 30 अप्रैल 08 से बढ़ाकर 17 मई 08 कर दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया है जिसमें वर्ष 2003 तक सभी निचली अदालतों में रिक्त पद भर लिये जाने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने जेपीएससी को नये कट ऑफ डेट और आवेदन की अंतिम तिथि की सूचना सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें