फोटो गैलरी

Hindi Newsसीरियाई सीमा पर तुर्की ने तैनात किए भारी हथियार

सीरियाई सीमा पर तुर्की ने तैनात किए भारी हथियार

सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की बढ़ती घटनाओं के बीच तुर्की ने सीरिया की सीमा से लगे अपने क्षेत्रों में तोप तथा अन्य भारी हथियार तैनात किए हैं। समाचार...

सीरियाई सीमा पर तुर्की ने तैनात किए भारी हथियार
एजेंसीFri, 07 Nov 2014 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की बढ़ती घटनाओं के बीच तुर्की ने सीरिया की सीमा से लगे अपने क्षेत्रों में तोप तथा अन्य भारी हथियार तैनात किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तुर्की की सेना ने सीरिया की सीमा से लगे सिरनाक के दक्षिणपूर्व प्रांत तथा मार्दिन के बीच एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी है। मार्दिन प्रांत के नुसायबिन और कुर्दिश बहुल कामिशली कस्बे में बुधवार को 20 टैंक तैनात किए गए। सिजरे तथा नुसायबिन शहरों के बीच बड़ी संख्या में भारी हथियारों से लदे सेना के वाहन भी तैनात हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें