फोटो गैलरी

Hindi Newsकरमापा ने की महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना

करमापा ने की महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना

बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी ने बुधवार को प्रात: नौ बजे महाबोधि मंदिर पहुंचे तथा भगवान बुद्ध के चरणों में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने महाबोधि मंदिर की...

करमापा ने की महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 06 Nov 2014 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी ने बुधवार को प्रात: नौ बजे महाबोधि मंदिर पहुंचे तथा भगवान बुद्ध के चरणों में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा भी लिया। करमापा को बोधगया स्थित उनके तेरगर बौद्धमठ से कड़ी सुरक्षा के बीच महाबोधि मंदिर लाया गया था तथा पूजा-अर्चना के बाद तेरगर बौद्धमठ में पहुंचाया गया।

महाबोधि मंदिर पहुंचने पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी तथा सदस्य डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने करमापा की आगवानी की। भंते चालिन्दा ने उन्हें पूजा-पाठ कराया। करमापा को खादा देकर सम्मानित किया गया। करमापा के स्टाफ लामा सोडुप ने बताया कि वे 18 नवम्बर से तेरगर बौद्धमठ में विशेष अध्यापन का शिविर शुरू करेंगे। इसमें बाल लामाओं को बौद्धधर्म के विनय तथा शील की दीक्षा दी जायेगी। बाल लामाओं के लिए तेरगर बौद्धमठ में अन्य कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें