फोटो गैलरी

Hindi Newsरोहटा थाने ने अपना काम शुरू कर दिया

रोहटा थाने ने अपना काम शुरू कर दिया

रोहटा के रूप में जिले में  29वें थाने ने अपना काम शुरू कर दिया है। मंगलवार से शुरू हुए इस थाने में एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर और 26 कांस्टेबल तैनात होंगे। बुधवार को एसएसपी ने इस थाने की...

रोहटा थाने ने अपना काम शुरू कर दिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 05 Nov 2014 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

रोहटा के रूप में जिले में  29वें थाने ने अपना काम शुरू कर दिया है। मंगलवार से शुरू हुए इस थाने में एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर और 26 कांस्टेबल तैनात होंगे। बुधवार को एसएसपी ने इस थाने की औपचारिक घोषणा कर दी। थाने में 32 गांवों को शामिल किया गया है। इसमें 15 गांव जानी क्षेत्र के और 17 सरूरपुर क्षेत्र के हैं। इस थाने का सर्कि ल ऑफिस सरधना होगा।
एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि रोहटा थाने शुरू हो गया है। जल्द पल्लवपुरम और गंगानगर थाने पर भी काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, माधवपुरम और शास्त्रीनगर में पुलिस चौकियां शुरू हो गई हैं। इनके भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होंगी। रोहटा में इंस्पेक्टर के रूप में सतीश वर्मा की तैनाती की गई है।

रोहटा थाने में रखे गए ये गांव
सरूरपुर क्षेत्र
दमगढ़ी, मिर्जापुर, बाड़म, ख्वाजमपुर माजरा, उकसिया, रसूलपुर जाहिद, भदौड़ा, रोहटा, चिंदौड़ी, अटट, मीरपुर, कैथवाड़ी, जिटौला, किनौनी, बनवारीपुर व लाहौरगढ़

जानी क्षेत्र
कासिमपुर, पूठ, जैनपुर, आजमपुर, अरनावली, डूंगर, जटपुरा, सलाहपुर, रसूलपुरमढ़ी, सतवाई, कल्याणपुर, थिरोट, उखलीना, आलमगीरपुर, अमानुल्लापुर व डालमपुर को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें