फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रमंडल के 41 कृषि अधिकारियों से वसूले जाएंगे 24 लाख

प्रमंडल के 41 कृषि अधिकारियों से वसूले जाएंगे 24 लाख

बीते वित्तीय वर्ष में रबी मौसम के दौरान सरकारी कृषि फर्मों में लक्ष्य से कम बीज का उत्पादन होने पर तिरहुत के कृषि अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से 23.62 लाख रुपये की कटौती होगी। यह राशि बीज के कम...

प्रमंडल के 41 कृषि अधिकारियों से वसूले जाएंगे 24 लाख
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 05 Nov 2014 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते वित्तीय वर्ष में रबी मौसम के दौरान सरकारी कृषि फर्मों में लक्ष्य से कम बीज का उत्पादन होने पर तिरहुत के कृषि अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से 23.62 लाख रुपये की कटौती होगी।

यह राशि बीज के कम उत्पादन के बराबर है। इस कार्रवाई की जद में तिरहुत के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और वैशाली जिले के कृषि अधिकारी आएंगे। राशि की कटौती इसी माह के वेतन से होगी। प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने इस बावत निर्देश जारी कर दिया है। संयुक्त कृषि निदेशक ने सभी जिला कृषि अधिकारियों को अनुमंडल कृषि अधिकारी समेत मुजफ्फरपुर के नौ, पूर्वी चंपारण के 14, पश्चिम चंपारण के पांच, सीतामढ़ी जिले के नौ तथा वैशाली के चार अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से किस्तों में निर्धारित राशि की कटौती करने को कहा है।

इसकी सूचना जिला कोषागार अधिकारियों को भी भेजी गयी है, ताकि वेतन से राशि की कटौती की जा सके। इससे पूर्व भी खरीफ मौसम में वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान सरकारी कृषि फर्मों में लक्ष्य से कम बीज का उत्पादन होने पर मुजफ्फरपुर के नौ व सीतामढ़ी के 11 कृषि अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से 28,93,937 रुपये की कटौती का निर्देश तिरहुत के संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने दिया था। इसके कारण खासकर मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के 20 अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से दोहरी कटौती होगी।

इन कृषि कर्मचारियों के वेतन से होगी वसूली मुजफ्फरपुर के अनुमंडल कृषि अधिकारी पश्चिमी राजेश ठाकुर से 63166 रुपये, अनुमंडल कृषि अधिकारी पूर्वी ललन कुमार चौधरी से 74339 रुपये, साहेबगंज के प्रक्षेत्र प्रभारी तेजनारायण सिंह से 42256, जसौली के अलीम अंसारी से 4500, तुर्की के अशद करीम से 9900, देवरिया के अरविन्द कुमार द्विवेदी से 17700, सकरा के मनोज कुमार से 33740, नरौली के मो. नजीर से 56545 और गायघाट के किशोरी राय से 6675 रुपये की वसूली होनी है।

सीतामढ़ी जिले के अनुमंडल कृषि अधिकारी पश्चिमी राम संजीवन सिंह से 119481 रुपये, सीतामढ़ी पूर्वी के अनुमंडल कृषि अधिकारी अशोक कुमार साह से 42741, बलहा, सुरसंड व परिहार के प्रक्षेत्र प्रभारी शैलेन्द्र प्रसाद से 128021, बैरगनिया, रीगा के प्रभारी मुन्ना सिंह से 53432, रुन्नीसैदपुर के राजदेव राय से 4495, मुरादपुर (बेलसंड) के हरदेव बैठा से 44587, मेजरगंज के राजेन्द्र पासवान से 17400, सोनवर्षा के जगन्नाथ राय से 15167 व भवदेपुर के प्रक्षेत्र प्रभारी मुन्ना सिंह से 29111 रुपये की कटौती की जायेगी।

मोतिहारी सदर के अनुमंडल कृषि अधिकारी रमण प्रसाद श्रीवास्तव से 156960 रुपये, अनुमंडल कृषि अधिकारी पिपराकोठी चौधरी रविन्द्र नाथ राय से 133681, अनुमंडल कृषि अधिकारी सिकरहना 30555 रुपये, प्रक्षेत्र प्रभारी हरदिया राम प्रसाद रावत से 34319, प्रक्षेत्र प्रभारी हुसैनी शशिकांत पाण्डेय से 24015, प्रक्षेत्र प्रभारी सुगाव नागेश्वर पासवान से 52425, प्रक्षेत्र प्रभारी भवानीपुर ढ़ोढई राम से 26540, प्रक्षेत्र प्रभारी परसौनी हीरालाल राय से 51881, प्रक्षेत्र प्रभारी पिपराकोठी अवधेश सिंह से 66940 तथा राज किशोर पटेल से 66840, प्रक्षेत्र प्रभारी कुडिया महमदा सतीश कुमार चौधरी से 8475, प्रक्षेत्र प्रभारी नुनफरवा नजीर अहमद अंसारी 7540, प्रक्षेत्र प्रभारी परेवा विनोद कुमार से 12035 तथा प्रक्षेत्र प्रभारी छौड़ादानों ललन ठाकुर से 110314 रुपये की वसूली होगी।

अनुमंडल कृषि अधिकारी बेतिया ज्ञानचंद्र शर्मा से 47880 रुपये, परसा कृषि प्रक्षेत्र के लिए 12010 रुपये, प्रक्षेत्र प्रभारी बरबत विजय सिंह से 49141, प्रक्षेत्र प्रभारी नरकटियागंज वृजबिहारी महतो से 83005 तथा प्रक्षेत्र प्रभारी परसा सईद अंसारी से 359220 रुपये की वसूली होगी। अनुमंडल कृषि अधिकारी वैशाली जयराम लाल पाल से 82023 रुपये, प्रक्षेत्र प्रभारी विदुपुर अजीत कुमार से 49155, प्रक्षेत्र प्रभारी जन्दाहा राजेश कुमार से 69638 रुपये व प्रक्षेत्र प्रभारी पातेपुर कैलाश प्रसाद सिंह से 64500 रुपये की वसूली होगी।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें