फोटो गैलरी

Hindi Newsकिसान सलाहकारों की हड़ताल जारी

किसान सलाहकारों की हड़ताल जारी

किसान सलाहकार संघ के लोगों ने सेवा स्थायी की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी पहाड़ी मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि राज्य के किसान सलाहकार पटना में 31...

किसान सलाहकारों की हड़ताल जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Nov 2014 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान सलाहकार संघ के लोगों ने सेवा स्थायी की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी पहाड़ी मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि राज्य के किसान सलाहकार पटना में 31 अक्टूबर से धरना पर बैठे हैं। अनशन पर बैठे लोगों का हमारा पूर्ण सहयोग है। उन्होंने बताया कि जब तक किसान सलाहकारों की सेवा स्थायी नहीं हो जाती तब तक हमलोगों का संघर्ष जारी रहेगा।

संघ के लोगों ने प्रखंड के किसान सलाहकारों से काम नहीं करने की अपील की है। सरकार से वार्ता के बाद ही किसान सलाहकार अपने काम पर लौटेंगे। बैठक में बसंत कुमार, सूर्य प्रकाश चौधरी, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सुबोध सिंह, सतीश सत्यार्थी आदि मौजूद थे।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें