फोटो गैलरी

Hindi Newsग्वालियर में 2 गोदामों में लगी आग, लाखों का नुकसान

ग्वालियर में 2 गोदामों में लगी आग, लाखों का नुकसान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदामों में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है। आग लगने की वजह पटाखा बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, शहर की नई सड़क...

ग्वालियर में 2 गोदामों में लगी आग, लाखों का नुकसान
एजेंसीTue, 04 Nov 2014 09:37 AM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदामों में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया है। आग लगने की वजह पटाखा बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, शहर की नई सड़क स्थित एस.एम.आर. ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में सोमवार रात आग लग गई। आग ने देखते ही देखते एक अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनी की गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में गोदामों के भीतर रखा लाखों का माल जलकर रखा हो गया।

आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम के साथ वायु सेना की दमकल गाडियों की मदद ली गई। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में नगर निगम की फायर ब्रिगेड की 40 और वायु सेना की तीन गाडियां लगी। देव उठनी एकादशी के कारण सोमवार रात हर तरफ आतिशबाजी हो रही थी। बताया जाता है कि इन्हीं पटाखों के कारण गोदाम में आग ली।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें