फोटो गैलरी

Hindi Newsकालाधन वाले खातों पर रोक लगाने की जरूरत: जावड़ेकर

कालाधन वाले खातों पर रोक लगाने की जरूरत: जावड़ेकर

काला धन पर जारी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास होने चाहिए कि कोई भी अवैध बैंक खाता अस्तित्व में ही ना आए और उम्मीद जतायी कि ऐसा वर्तमान...

कालाधन वाले खातों पर रोक लगाने की जरूरत: जावड़ेकर
एजेंसीTue, 04 Nov 2014 09:05 AM
ऐप पर पढ़ें

काला धन पर जारी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास होने चाहिए कि कोई भी अवैध बैंक खाता अस्तित्व में ही ना आए और उम्मीद जतायी कि ऐसा वर्तमान सरकार के तहत होगा।

जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, हम काले धन के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे। विदेश से कालाधन वापस लाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यद्यपि जरूरत इस बारे में सोचने की है कि यह सुनिश्चित कैसे किया जाए कि काला धन उपजे ही नहीं और इसे उपजने से कैसे रोका जाए। मुझे पक्का विश्वास है कि मोदी के शासन में यह होगा।

सूचना एवं प्रसारण तथा पर्यावरण मंत्री जावड़ेकर की ओर से यह टिपणी प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आयी है जिसमें उन्होंने विदेश में रखा गया एक एक पैसा वापस लाने का वादा किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें