फोटो गैलरी

Hindi Newsकोडरमा पुलिस ने शराब लदी ट्रक को किया जब्त

कोडरमा पुलिस ने शराब लदी ट्रक को किया जब्त

विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बाद जिले की पुलिस सक्रिय हो गई है। 2 नवंबर की रात करीब 10.30 बजे अंग्रेजी शराब लदा ट्रक (सं-जेएच09वाई8167) को तिलैया पुलिस ने जब्त किया। ट्रक के साथ दो...

कोडरमा पुलिस ने शराब लदी ट्रक को किया जब्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Nov 2014 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बाद जिले की पुलिस सक्रिय हो गई है। 2 नवंबर की रात करीब 10.30 बजे अंग्रेजी शराब लदा ट्रक (सं-जेएच09वाई8167) को तिलैया पुलिस ने जब्त किया। ट्रक के साथ दो व्यक्तियों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिसमें मैनेजर नागेंद्र सिंह और काउंटर नं. 3 के सेल्समैन दीपक कु. सिंह हैं।

जांच के दौरान पुलिस को जो कागजात (परमिट) बरामद हुआ है, वह इस ट्रक का न होकर जेएच-09यू-3022 और जेएच09एक्स-2931 का सात लोगों के नाम से है। ट्रक सं- जेएच-09यू-3022 से छह लोगों के नाम से परमिट था, जिनमें पुरुषोत्तम सिंह, गोपाल सोनी, बीरेंद्र मेहता, उमाशंकर सिंह, भरत सिंह और नितीनचंद्र गुप्ता जबकि ट्रक सं- जेएच-09यू-3022 का परमिट इंद्रदेव सिंह के नाम से निर्गत है। परमिट की वैलिडिटी 22 से लेकर 31 अक्तूबर तक ही थी। पुलिस ने जब्त ट्रक में लदे शराब की मात्रा की जांच नहीं की है।

थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को राजस्व चोरी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें