नई दिल्ली से कुआलालंपुर जा रहे एक विमान में तकनीकी समस्या आने के बाद सोमवार को उसे बैंकॉक के डॉन मुएंग हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। यह विमान मलेशिया की विमानन कंपनी मलिंडो एयर का था। इस एयरलाइन ने पुष्टि की है कि ओडी-206 में तकनीकी समस्या पैदा हो गई थी और चालक दल के सदस्यों ने तत्काल इसकी जांच की और फिर वायु यातायात नियंत्रण टावर को सूचित किया।
इसके बाद विमान को डॉन मुएंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। बोइंग 737-900ईआर विमान ने कल रात 10.05 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और तीन बच्चों सहित 121 यात्री सवार थे। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विमान सोमवार को सुबह 5:25 बजे कुआलालंपुर अंततरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाला था।
इसमें आगे कहा गया है कि थाई लॉयन एयर की ओर से यात्रियों का खयाल रखा जा रहा है और उन्हें शाम 3:45 बजे (मलेशियाई समय) पर कुआलालंपुर जाने वाली उड़ान में भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं। एयरलाइन ने कहा कि तकनीकी मुद्दे की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को इसकी औपचारिक जानकारी दे दी गई है।
मलिंडो एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर चंद्रन ने कहा कि समस्या का पता चलने के तत्काल बाद ऑक्सीजन मॉस्क निकाल लिए गए। समस्या का पता चलने के समय विमान म्यामां के यंगून के ऊपर उड़ रहा था।
अगली स्टोरी
दिल्ली-कुआलालंपुर उड़ान की बैंकॉक में आपात लैंडिंग
एजेंसी
- Last updated: Mon, 03 Nov 2014 07:59 PM IST
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- Web Title:दिल्ली-कुआलालंपुर उड़ान की बैंकॉक में आपात लैंडिंग
जरूर पढ़ें
-
India vs Australia: हार्दिक पांड्या हुए बाहर, रवींद्र जडेजा को मिली जगह
-
IPL 2019: फैन ने इशांत शर्मा की पत्नी से मांगा टिकट, मिला ये मजेदार जवाब
-
फाल्गुन शुरू, 4 मार्च को महा शिवरात्रि और 14 मार्च से लगेगा होलाष्टक; जानें इस माह में क्या है खास
-
यहां 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाओ, चिकन लेग पीस पर 10 रुपये की छूट पाओ
पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज360/8(50.0)
vs
इंग्लैंड364/4(48.4)
इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 6 विकटों से हराया
Wed, 20 Feb 2019 08:30 PM IST
तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड330/6(50.0)
vs
बांग्लादेश242/10(47.2)
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रनों से हराया
Wed, 20 Feb 2019 03:30 AM IST
मैच 6
ओमान111/10(19.3)
vs
स्कॉटलैंड115/3(15.3)
स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकटों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 03:15 PM IST
मैच 5
नीदरलैंड182/9(20.0)
vs
आयरलैंड183/9(20.0)
आयरलैंड ने नीदरलैंड को 1 विकट से हराया
Sun, 17 Feb 2019 10:45 AM IST
पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान
vs
आयरलैंड
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
Thu, 21 Feb 2019 06:30 PM IST
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज
vs
इंग्लैंड
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
Fri, 22 Feb 2019 08:30 PM IST
दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान
vs
आयरलैंड
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
Sat, 23 Feb 2019 06:30 PM IST