फोटो गैलरी

Hindi Newsदीप को मिली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कमान

दीप को मिली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कमान

दीप को मिली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कमान नई दिल्ली, एजेंसी न्यूजीलैंड के साथ पांच से 13 नवंबर के बीच खेले जाने वाले छह मैचों की सीरीज के लिए जूनियर इंडियन महिला टीम के नेतृत्व की कमान...

दीप को मिली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कमान
एजेंसीSat, 01 Nov 2014 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

दीप को मिली भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कमान
नई दिल्ली, एजेंसी
न्यूजीलैंड के साथ पांच से 13 नवंबर के बीच खेले जाने वाले छह मैचों की सीरीज के लिए जूनियर इंडियन महिला टीम के नेतृत्व की कमान डिफेंडर  को सौंपी गई है।

हॉकी इंडिया के चयनकर्ता बी.पी गोविंदा, आर.पी. सिंह, ममता खार्ब, हाई परफॉर्मेस डायरेक्टर रोएलांट ओल्टमांस, कोच एनएस सैनी और फीजियो चितरंगना मोदी ने भोपाल में 20 अक्टूबर को हुए परीक्षण के आधार पर 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। यह सीरीज अगले साल होने वाले जूनियर महिला एशिया कप की तैयारियों के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

एचआई के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने शनिवार को बताया, ‘‘जूनियर महिला एशिया कप एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। वहां जीतने का मतलब हम 2016 जूनियर महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। इसी को देखते हुए हमने अपनी टीम न्यूजीलैंड भेजने का फैसला किया है।’’

फॉरवर्ड नवजोत कौर को उपकप्तान बनाया गया है। ये मैच पांच, छह, आठ, नौ, 12 और 13 नवंबर को खेले जाएंगे।

टीम :

गोलकीपर : सोनल मिज, इंदरप्रीत कौर।

डिफेंडर : प्रिया, पूजा रानी, करिश्मा यादव, दीप ग्रेस एक्का (कप्तान), जसप्रीत कौर, मंजीत कौर।

मिडफील्डर : सोनिका, प्रीती दुबे, लिलिमा मिंज, नवनीत कौर, नमिता टोप्पो।

फॉरवर्ड : प्रियंका, नवनीत कौर, नवजोत कौर (उपकप्तान), पूनम बाड़ला, अनुपा बाड़ला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें