फोटो गैलरी

Hindi News सेंसेक्स ने लगाया तिहरा शतक

सेंसेक्स ने लगाया तिहरा शतक

मंहगाई की दर के पिछले साढ़े तीन वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के समाचारों से बेफिक्र देश के शेयर बाजारों ने अंतर्राष्ट्रीय चाल के अनुरूप शुक्रवार को लंबी छलांग लगाई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का...

 सेंसेक्स ने लगाया तिहरा शतक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मंहगाई की दर के पिछले साढ़े तीन वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के समाचारों से बेफिक्र देश के शेयर बाजारों ने अंतर्राष्ट्रीय चाल के अनुरूप शुक्रवार को लंबी छलांग लगाई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स तेजी का तिहरा शतक लगाते हुए कुल 312.81 अंक बढ़कर 17600.12 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.30 अंक बढ़कर 5200 अंक से ऊपर 5228.20 अंक पर बंद हुआ। 1अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में मंहगाई की दर 7.57 प्रतिशत पर पहुंच गई। मंहगाई का यह स्तर 13 नवम्बर 2004 के 7.68 प्रतिशत का सर्वाधिक है। इस खबर का बाजार पर असर नहीं दिखा। गत दिवस अमेरिका के शेयर बाजारों में सुधार और एशियाई बाजारों के चढ़ने से भी तेजी का रुख रहा। दिल्ली शेयर बाजार के पूर्व अध्यक्ष और ग्लोब कैपीटल मार्केटस लिमिटेड के प्रमुख अशोक अग्रवाल का कहना है कि फैडरल रिजर्व के ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कमी किए जाने का बाजार को लाभ मिला है। फैडरल रिजर्व की कटौती के बाद देश में मंहगाई को लेकर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर विराम लगा है। फैड के फैसले से विश्व के शेयर बाजारों में अच्छा सुधार है। हांगकांग का हैंगसैंग सूचकांक करीब दो प्रतिशत बढ़ गया। जापान के निक्केई में भी दो प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी थी। ऑस्ट्रेलिया में शेयर बाजार सूचकांक में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई। यहां के बाजार कारोबार की शुरुआत से ही मजबूत दिख रहे थे। गुरुवार को श्रम दिवस के उपलक्ष्य में बाजार में अवकाश था, इसलिए बाजारों ने फैड के ब्याज दरों में कटौती का फायदा उठाया। सेंसेक्स बुधवार के 17287.31 अंक की तुलना में 17560.15 अंक पर मजबूत खुला और इसके बाद यह ऊंचे में 17621.24 तथा नीचे 17445.अंक तक गिरने के बाद कुल 312.81 अंक अर्थात 1.81 प्रतिशत की बढ़त से 17600.12 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 5265.30 अंक पर पहले की तुलना में करीब सौ अंक ऊपर खुलने के बाद ऊपर में 52अंक तक चढ़ा और 510 अंक तक गिरने के उपरांत कुल 62.30 अंक अर्थात 1.21 प्रतिशत की बढ़त से 5228.20 अंक पर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें