फोटो गैलरी

Hindi News साहेबा ने साक्षात्कार की बात से इनकार किया

साहेबा ने साक्षात्कार की बात से इनकार किया

किंग्स इलेवन के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के व्यवहार के बारे में मीडिया में टिप्पणी करने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौ मैचों से निलंबित अंपायर अमिश साहेबा ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार...

 साहेबा ने साक्षात्कार की बात से इनकार किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

किंग्स इलेवन के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के व्यवहार के बारे में मीडिया में टिप्पणी करने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौ मैचों से निलंबित अंपायर अमिश साहेबा ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है। साहेबा पर आरोप है कि उन्होंने एक साक्षात्कार में मैदान पर श्रीसंत के व्यवहार के बारे में टिप्पणी की थी। हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ विवाद के दौरान साहेबा मैदान में अपांयरिंग कर रहे थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साहेबा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बोर्ड ने उनसे पूछा था कि यदि हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ विवाद के बारे में उन्हें कुछ जानकारी थी तो उन्होंने इस बारे में मीडिया को क्यों बताया और मैच रैफरी को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी। इस नोटिस के जवाब में सहेबा ने कहा है, ‘‘अखबारों में मेरे हवाले से जो खबर प्रकाशित की गई है वह सरासर गलत है। मेरी इस संबंध में किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। न तो आमने-सामने और ना ही फोन पर। साक्षात्कार की बात तो पूरी तरह गलत है।’’ उल्लेखनीय है कि ‘मुंबई मिरर’ नाम के एक अखबार ने साहेबा के हवाले से यह खबर प्रकाशित की थी कि 25 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीसंत का व्यवहार आपत्तिजनक था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें