फोटो गैलरी

Hindi News ईरान ने हिलेरी के खिलाफ शिकायत की

ईरान ने हिलेरी के खिलाफ शिकायत की

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष अमेरिकी डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्िलंटन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को लिखे एक पत्र में ईरान के उप राजदूत मेंहदी दानिश यजदी ने कहा...

 ईरान ने हिलेरी के खिलाफ शिकायत की
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष अमेरिकी डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्िलंटन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को लिखे एक पत्र में ईरान के उप राजदूत मेंहदी दानिश यजदी ने कहा कि हिलेरी ने ईरान के बार में बेहद गैर- जिम्मेदाराना, अनुचित और भड़काऊ बयान दिया है। पिछले दिनों हिलेरी ने कहा था कि अगर ईरान ने क्षरायल पर हमला किया तो ईरान को मिटा दिया जाएगा। ईरानी राजदूत ने कहा कि हिलेरी का बयान अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है और ईरान इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने साफ किया कि ईरान की क्षरायल पर हमला करने की कोई योजना नहीं है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में हिलेरी ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनीं तो वह ईरान पर लगाम लगाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें