फोटो गैलरी

Hindi News ट्राई की सिफारिशों पर सूचना मंत्री करंगे विचार

ट्राई की सिफारिशों पर सूचना मंत्री करंगे विचार

सूचना व प्रसारण मंत्री प्रियरांन दासमुंशी उन सिफारिशों पर जल्द ही गौर करंगे जो ट्राई ने प्रसारण क्षेत्र के लिए दी है। इन सिफारिशों में ट्राई ने प्रसारण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई और...

 ट्राई की सिफारिशों पर सूचना मंत्री करंगे विचार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सूचना व प्रसारण मंत्री प्रियरांन दासमुंशी उन सिफारिशों पर जल्द ही गौर करंगे जो ट्राई ने प्रसारण क्षेत्र के लिए दी है। इन सिफारिशों में ट्राई ने प्रसारण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई और विदेशी संस्थागत निवेश (एफएफआई) की सीमाएं काफी बढ़ा दी हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले पर विचार करने के लिए जल्द ही मंत्रालय के अधिकारियों की एक बैठक दासमुंशी की अध्यक्षता में होगी। उम्मीद की जा रही है कि मंत्री अपनी राय रखेंगे और इसके बाद ही तय होगा कि ट्राई की सिफारिशों पर मंत्रालय अपनी कौन सी राय बनाता है। संबंधित अधिकारी ने कहा कि चूंकि ट्राई की सिफारिशों को आए हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता है, मंत्रालय किसी हड़बड़ी में नहीं है। मंत्रालय जल्द ही एक अन्य बैठक करने वाला है जिसमें टीआरपी के धंधे पर चर्चा होगी और संबंधित पक्षों को बुलाकर टीवी चैनलों की लोकप्रियता नापने वाली व्यवस्था को दुरुस्त बनाने पर चर्चा होगी।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें