फोटो गैलरी

Hindi News पटना विवि में शुरू हुई नामांकन की कवायद

पटना विवि में शुरू हुई नामांकन की कवायद

पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के इच्छुक छात्रों को अब भागदौड़ शुरू कर देना होगा। यहां पर विभिन्न कोर्सो में नामांकन के लिए आवेदन मिलने शुरू हो गए हैं। पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज व...

 पटना विवि में शुरू हुई नामांकन की कवायद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के इच्छुक छात्रों को अब भागदौड़ शुरू कर देना होगा। यहां पर विभिन्न कोर्सो में नामांकन के लिए आवेदन मिलने शुरू हो गए हैं। पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज व बीएन कॉलेज में कई व्यावसायिक कोर्स व स्व वित्तपोषित कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।ड्ढr ड्ढr 31 मई तक इंटर परीक्षा के रिाल्ट निकलने की संभावना है। इसको लेकर स्नातक स्तरीय पाठय़क्रमों में आवेदन जमा करने की तिथि जून के प्रथम व द्वितीय सप्ताह तक रखी गयी है। परंपरागत पाठय़क्रमों में नामांकन के लिए आवेदन फार्म 25 मई से मिलने शुरू होंगे। पटना कॉलेज में बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के फार्म मिलने शुरू हो गए हैं। कोर्स कॉर्डिनेटर डा. पीसी वर्मा ने बताया कि मात्र दो दिनों में लगभग 100 नामांकन फार्म बिक चुके हैं।ड्ढr ड्ढr दरभंगा हाउस के इतिहास विभाग द्वारा संचालित एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन वीमेंस स्टडीा का फार्म भी मिलना शुरू हो गया है। फार्म 27 मई तक छात्रों को मिलेगा। वहीं सांख्यिकी विभाग द्वारा भी पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन व एक्चुरियल साइंस के लिए भी छात्रों को 2मई तक नामांकन फार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। पटना साइंस कॉलेज में आनर्स पाठय़क्रम बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, बायोटेक्नोलॉजी व इनवायरमेंटल साइंस और छह माह वाले सर्टिफिकेट कोर्स इन रिमोट सेंसिंग व जीआईएस के लिए पांच मई से फार्म मिलने शुरू होंगे। फार्म मिलने की अंतिम तिथि 10 जून है और 1ाून तक फार्म भर जा सकेंगे। वहीं बीएन कॉलेज में तीन वर्षीय पाठय़क्रम बीबीए, बायोटेक्नोलॉजी, बीसीए विज्ञान, बीसीए कला, जियोहाइड्रोलॉजी व फंक्शनल इंगलिस और एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स न्यूट्रिशियन एंड डायटिक्स के लिए नामांकन फार्म मिलने शुरू हो गए हैं। सात जून तक छात्र आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। पटना वीमेंस कॉलेज में बीएड के फार्म जमा कराए जा रहे हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें