फोटो गैलरी

Hindi News दलाई लामा ‘अपराधी’ : चीन

दलाई लामा ‘अपराधी’ : चीन

तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को प्रस्तावित बैठक से पहले चीन ने तिब्बती नेता को ‘अपराधी’ करार देते हुए एक बार फिर उनकी निंदा कर डाली जबकि बैठक के बारे में...

 दलाई लामा ‘अपराधी’ : चीन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को प्रस्तावित बैठक से पहले चीन ने तिब्बती नेता को ‘अपराधी’ करार देते हुए एक बार फिर उनकी निंदा कर डाली जबकि बैठक के बारे में चुप्पी साधे रखी। चीन के सरकारी मीडिया ने तिब्बत में मार्च में भड़के दंगों के बाद दलाई लामा के प्रतिनिधियों के साथ पहली बार होने जा रही इस बैठक का उल्लेख नहीं किया है लेकिन उनकी तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार समझौते के मूड में नहीं होगी। सरकारी ‘तिब्बत डेली दैनिक’ ने कहा है कि तिब्बत की देशभक्त जनता चौदहवें दलाई लामा और उनके समर्थकों द्वारा किए गए अपराधों की कड़ी निंदा करती है। तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रवक्ता थुबटेन सैम्फेल ने कहा है कि दो वरिष्ठ राजनयिकों को बातचीत के लिए चीन भेजा गया है। वे हांगकांग के रास्ते शनिवार को चीन पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि वह यह नहीं जानते कि बातचीत कहां होगी। चीन सरकार को पश्चिमी देशों की सरकारों के दबाव की वजह से पिछले सप्ताह दलाई लामा के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए राजी होना पड़ा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें