फोटो गैलरी

Hindi News याहू के अधिग्रहण के लिए माइक्रोसॉप्ट की कोशिशें तेज

याहू के अधिग्रहण के लिए माइक्रोसॉप्ट की कोशिशें तेज

इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी याहू के अधिग्रहण को लेकर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ शुक्रवार को हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार दोनों कंपनियों के...

 याहू के अधिग्रहण के लिए माइक्रोसॉप्ट की कोशिशें तेज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी याहू के अधिग्रहण को लेकर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ शुक्रवार को हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार दोनों कंपनियों के कार्यकारियों के बीच यह बातचीत हुई। माइक्रोसॉफ्ट के संचालकों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव बाल्मर को अधिग्रहण संबंधी बातचीत की जिम्मेदारी सौंप दी थी। माइक्रोसॉफ्ट ने याहू के सामने प्रति शेयर 31 डालर का प्रस्ताव रखा है लेकिन याहू के शेयर धारक प्रति शेयर 35 डालर की रकम की मांग कर रहे हैं। माइक्रोसॉप्ट ज्यादा से ज्यादा 33 डालर प्रति शेयर का प्रस्ताव दे सकता है। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने याहू के लिए 41.डालर की बोली लगाई थी और पिछले शनिवार तक की समय सीमा तय की गई थी। माइक्रोसॉफ्ट ने धमकी दी थी कि अगर शनिवार तक उसकी पेशकश को स्वीकार नहीं किया जाता है तो वह याहू के संचालक मंडल की इच्छा के खिलाफ उसके शेयर धारकों के साथ मिलकर उसका अधिग्रहण कर लेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें