फोटो गैलरी

Hindi News राज्य के 14 जिलों में मिल रहा हचा फार्म

राज्य के 14 जिलों में मिल रहा हचा फार्म

हा 2008 के लिए राज्य के 14 जिलों में फार्म का वितरण शुरू हो गया है। झारखंड राज्य हा कमेटी ने सभी जिलों को हा फार्म मुहैया करा दिया है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। एक लिफाफे में एक परिवार...

 
राज्य के 14 जिलों में मिल रहा हचा फार्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हा 2008 के लिए राज्य के 14 जिलों में फार्म का वितरण शुरू हो गया है। झारखंड राज्य हा कमेटी ने सभी जिलों को हा फार्म मुहैया करा दिया है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। एक लिफाफे में एक परिवार के छह आवेदकों को फार्म भेजने की सुविधा दी गयी है। सरकारी मान्यता प्राप्त डॉक्टर से ही स्वास्थ्य जांच से संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा। आवासीय और नागरिकता प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी।ड्ढr राज्य हा कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार रांची, खूंटी और सिमडेगा के हा यात्रियों को मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी के सामने स्थित हाजी मोख्तार के कुर्ता महल में, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के लिए आशियाना राीडेंसी ग्रीन पारडीह मानगो के हाजी शकील अहमद, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के लिए चक्रधरपुर के हाजी मंसूर आलम और चाईबासा के मो खालिद, लोहरदगा और गुमला के लिए अमला टोली बगरू रोड लोहरदगा के हाजी मो हाशिम, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो के लिए धनबाद ट्रांसपोर्ट कैंपस नया बाजार के अली अख्तर, हाारीबाग और कोडरमा के लिए जामा मसजिद कमेटी के सचिव हाजी गुलाम मोइनउद्दीन, रामगढ़ के लिए चितरपुर के हाजी मो वजीउल्लाह, चतरा के लिए लाइन मुहल्ला चतरा के मो नसीमउद्दीन, देवघर, जामताड़ा और दुमका के लिए मधुपुर के पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी, पाकुड़ और साहेबगंज के लिए विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम और एलसी रोड साहेबगंज के डॉ हाफिा बसरूद्दीन, गोड्डा के लिए आलम बैग सेंटर मेन रोड गोड्डा के पत्रकार हाजी अकरामुल हसन, पलामू के लिए डालटनगंज के हाजी बशीर अहमद, लातेहार के लिए बालूमाथ गालिब कॉलोनी के मौलाना जियाउल्लाह और गढ़वा के लिए अमीर हसन गढ़वा को हा फार्म उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें