फोटो गैलरी

Hindi News रांची विवि पहुंची टीम अधिकारियों से पूछताछ

रांची विवि पहुंची टीम अधिकारियों से पूछताछ

परीक्षा प्रणाली की जांच के लिए राज्यपाल द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति शनिवार को रांची यूनिवर्सिटी पहुंची और परीक्षा प्रणाली की जानकारी ली । इसमें प्रश्नपत्र चयनकर्ता के चयन की प्रक्रिया, प्रश्नपत्र...

 रांची विवि पहुंची टीम अधिकारियों से पूछताछ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

परीक्षा प्रणाली की जांच के लिए राज्यपाल द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति शनिवार को रांची यूनिवर्सिटी पहुंची और परीक्षा प्रणाली की जानकारी ली । इसमें प्रश्नपत्र चयनकर्ता के चयन की प्रक्रिया, प्रश्नपत्र की स्क्रीनिंग और प्रश्नपत्र किसके पास रहता है, कौन इसे प्रिंटिंग प्रेस भेजता है, इस पर जानकारी ली गयी।ड्ढr समिति के सदस्यों ने संबंधित फाइलों का भी अवलोकन किया और पांच मई तक संबंधित फाइलों की छायाप्रति जांच समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जांच के दौरान वीसी प्रो एए खान, प्रो वीसी डॉ सलिल राय, परीक्षा नियंत्रक, रािस्ट्रार उपस्थित थे। समिति की अगली बैठक पांच मई को पीजी इतिहास विभाग में होगी, जिसमें इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष और अन्य प्राध्यापकों से पाठ्यक्रम की जानकारी ली जायेगी। अन्य विभागाध्यक्षों, स्टूडेंट यूनियन, सेवानिवृत्त शिक्षक और अन्य शिक्षाविदों से परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए समिति सुझाव लेगी। इससे पूर्व राजभवन में जांच समिति की बैठक हुई, जिसमें पीजी पार्ट टू (इतिहास) में पूछे गये विवादित प्रश्न पर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष सह राज्यपाल के प्रधान सचिव अमित खर ने बताया कि 15 दिन के भीतर समिति अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें